आगरा: सेना की नई भर्ती प्रक्रिया 'अग्निपथ योजना' के विरोध के बावजूद युवा 'अग्निवीर वायु' बनने के लिए बेताब हैं. वायुसेना ने 'अग्निपथ' योजना के तहत सबसे पहले 'अग्निवीर वायु' की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत 24 जून से 'अग्निवीर वायु' के ऑनलाइन (agneepath scheme application start date) रजिस्ट्रेशन और आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. साइबर कैफे और जन सुविधा केंद्रों पर युवाओं की भीड़ पहुंच रही है. इस दौरान ईटीवी भारत ने साइबर कैफे और जन सुविधा केंद्र पर 'अग्निवीर वायु' के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले युवा और साइबर कैफे संचालक से बातचीत की.
साइबर कैफे संचालक शारिफ रोहता ने बताया कि सुबह से देर शाम तक युवा अपना ऑनलाइन आवेदन करने आ रहे हैं. वे बड़ी सावधानी से युवाओं का आवेदन भरकर ऑनलाइन अपलोड कर रहे हैं. आवेदन में कोई नया बदलाव नहीं है. सिर्फ आवेदन पर 'अग्निवीर वायु' लिखा है. 'अग्निवीर वायु' की तैयारी कर रहे इरफान का कहना है कि उन्हें देश सेवा करनी है, इसलिए उन्होंने 'अग्निवीर वायु' बनने के लिए आवेदन किया है. जो युवा 'अग्निपथ योजना' का विरोध कर रहे हैं, उनसे यही अपील है कि इसे पॉजिटिव लें. जल्द से जल्द आवेदन करें. अपना समय विरोध प्रदर्शन में बर्बाद न करें. अपनी तैयारी करें. क्योंकि, इसमें बहुत कम समय मिला है. 24 जुलाई को इसकी परीक्षा होनी है.
यह भी पढ़ें: आगरा में बनेगा यूपी का पहला फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स, गारमेंट फैक्ट्रियों का होगा हब
अभ्यर्थी सौरभ गुप्ता का कहना है कि वे 'अग्निवीर वायु' की भर्ती के लिए अभी से तैयारी कर रहे हैं. वे सुबह फिजिकल की तैयारी और लिखित परीक्षा की तैयारी करते हैं. वहीं, अजय चौधरी का कहना है कि नोटिफिकेशन से जो डाउट थे, उनका जबाव मिल गया. सेना की नई भर्ती प्रक्रिया 'अग्निपथ योजना' से रोजगार के ज्यादा अवसर मिलेंगे. इसके साथ ही जो युवा चार साल बाद सेना से आएंगे. उन्हें तमाम अन्य फोर्स में वरीयता भी मिलेगी. इसलिए उन्होंने 'अग्निवीर वायु' के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है. हमें देश सेवा करनी है. फिर वो चार साल की हो या अधिक साल की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप