ETV Bharat / state

आगरा: पूर्व ब्लाक प्रमुख को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार - आगरा पुलिस

उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने पूर्व ब्लाक प्रमुख और पूर्व विधायक के भतीजे को गोली मारने वाले आरोपी रिंकू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि उसके दूसरे साथी की तलाश की जा रही है.

कोतवाली सिकंदरा आगरा.
कोतवाली सिकंदरा आगरा.
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 12:54 AM IST

आगरा: जिले में थाना सिकंदरा के अकबरपुरा निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख और पूर्व विधायक के भतीजे को गोली मारने वाले आरोपी रिंकू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसका पुलिस ने आज खुलासा कर दिया. पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी रिंकू चकमा देकर न्यायालय में आत्मसमर्पण करने की कोशिश में लगा हुआ है. जिस पर पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एसपी सिटी ने बताया कि रिंकू के दूसरे साथी की तलाश की जा रही है, उसे भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

पूर्व ब्लाक प्रमुख के भतीजे अजय ने बताया कि 5 नवम्बर गुरुवार शाम करीब 6 बजे उसके चाचा राजवीर सिंह रुनकता स्थित सिल्वर कॉलोनी में बात कर रहे थे. उसी समय हीरालाल की प्याऊ के पास रहने वाले उदय भान सिंह के पुत्र कृष्ण प्रताप सिंह उर्फ रिंकू ने राजवीर सिंह को तीन गोली मार दी. जिसमें से एक उसके सीने में, एक पीठ में और एक बांह में लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा. गोली की आवाज सुनते ही गांव के और लोग भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान तत्काल ही भतीजे अजय ने सिकंदरा पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और राजवीर को आगरा-मथुरा हाईवे स्थित रेनबो हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया था.

घटना के बाद से ही टीम बनाकर आरोपियों की तलाश की जा रही थी. सूचना मिली कि आरोपी रिंकू न्यायालय में समर्पण करने की फिराक में है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को समर्पण करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया और अब उसे जेल भेजने में लगी हुई है. आरोपी ने पूर्व ब्लाक प्रमुख को प्रॉपर्टी विवाद के चलते गोली मार दी थी. वारदात को अंजाम देने में साथ निभाने वाले अन्य साथी अनिकेत की पुलिस तलाश में लगी हुई है, जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.

- रोहन पी बोत्रे, एसपी सिटी

आगरा: जिले में थाना सिकंदरा के अकबरपुरा निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख और पूर्व विधायक के भतीजे को गोली मारने वाले आरोपी रिंकू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसका पुलिस ने आज खुलासा कर दिया. पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी रिंकू चकमा देकर न्यायालय में आत्मसमर्पण करने की कोशिश में लगा हुआ है. जिस पर पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एसपी सिटी ने बताया कि रिंकू के दूसरे साथी की तलाश की जा रही है, उसे भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

पूर्व ब्लाक प्रमुख के भतीजे अजय ने बताया कि 5 नवम्बर गुरुवार शाम करीब 6 बजे उसके चाचा राजवीर सिंह रुनकता स्थित सिल्वर कॉलोनी में बात कर रहे थे. उसी समय हीरालाल की प्याऊ के पास रहने वाले उदय भान सिंह के पुत्र कृष्ण प्रताप सिंह उर्फ रिंकू ने राजवीर सिंह को तीन गोली मार दी. जिसमें से एक उसके सीने में, एक पीठ में और एक बांह में लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा. गोली की आवाज सुनते ही गांव के और लोग भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान तत्काल ही भतीजे अजय ने सिकंदरा पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और राजवीर को आगरा-मथुरा हाईवे स्थित रेनबो हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया था.

घटना के बाद से ही टीम बनाकर आरोपियों की तलाश की जा रही थी. सूचना मिली कि आरोपी रिंकू न्यायालय में समर्पण करने की फिराक में है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को समर्पण करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया और अब उसे जेल भेजने में लगी हुई है. आरोपी ने पूर्व ब्लाक प्रमुख को प्रॉपर्टी विवाद के चलते गोली मार दी थी. वारदात को अंजाम देने में साथ निभाने वाले अन्य साथी अनिकेत की पुलिस तलाश में लगी हुई है, जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.

- रोहन पी बोत्रे, एसपी सिटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.