आगरा: जनपद में बीते 21 जनवरी को हुए लोहामंडी सर्राफ लूटकांड के एक आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने के बाद 6 घंटे के भीतर पुलिस ने फरार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया हैं. पुलिस ने गाजियाबाद के एक सुनार को भी गिरफ्तार किया है. जिसने लूट की चेन खरीदी थी. इसके साथ पुलिस को लूट में प्रयुक्त बाइक सहित अवैध असला भी बरामद हुआ है.
पकड़े गए फरार बदमाश, एक सुनार भी गया जेल
डीसीपी विकास कुमार ने बताया कि आगरा की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थीं कि शनिवार तड़के सुबह लोहामंडी लूट कांड के मुख्य आरोपी बदमाश आगरा आ रहे हैं. जिनसे पुलिस की बिचपुरी क्षेत्र में मुठभेड़ हुई थी. जिसमें भागने के दौरान बदमाश सोहेल पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया था. इलाज के दौरान सोहेल की निशानदेही पर पुलिस ने मौके से फरार हुए बदमाश गुलाम अली और समीर को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया हैं. साथ ही पुलिस ने गाजियाबाद लोनी निवासी सुनार दीपक वर्मा को भी गिरफ्तार किया है. इस सुनार ने लोहा मंडी से लूटी गयी 6 सोने की चेन की खरीद-फरोख्त की थी.
आरोपियों के अनुसार शातिर बदमाशों ने अब तक 3 राज्यों में आधा दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दिया है. जिसमें लोहामंडी बाजार में बीते 21 जनवरी को हुई सुभाष चंद्र सर्राफ की दुकान पर लूट का भी मामला शामिल हैं. पुलिस ने लूटकांड में प्रयोग की गई अपाचे बाइक को भी बरामद किया है. पुलिस के अनुसार बदमाश हर प्रकार की लूट करते थे. जिसमें लोगों से नगदी और उनके वाहन भी शामिल हैं. लोहामंडी लूट कांड में भी लूट की अपाचे का इस्तेमाल बदमाशों ने किया था. उसके साथ पुलिस ने दो पिस्टल सहित 1 कार, 2 अपाचे बाइक, 1 स्कूटी, 1 सोने की चेन और 14 हजार की नगदी बदमाशों से बरामद की हैं.
लोहामंडी नही शहीद नगर में सुनार के होनी थीं लूट
डीसीपी नगर विकास कुमार के अनुसार बदमाश आगरा शहर से भली-भांति परिचित थे. लोहामंडी लूटकांड से एक दिन पूर्व बदमाश लूट की अपाचे बाइक से आगरा आकर ताजगंज स्थित एक होटल में रुके थे. उन्होंने शहीद नगर स्थित एक सर्राफ के शोरूम की रेकी की थी. जिसके तहत 21 जनवरी को बदमाश सोहेल, गुलाम अली और समीर सेफी तय प्लान के अनुसार शहीद नगर सर्राफ के शोरूम पर पहुंचे थे. लेकिन शोरूम में भीड़ होने के चलते बदमाश लूट का साहस नहीं जुटा सके. जिसके बाद बदमाशों ने लोहामंडी का रुख किया. वहां सुभाष चन्द्र सर्राफ की दुकान से तीनों शातिर बदमाश ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए 6 सोने की चेन लूटकर फरार हो गए थे. जिसके सीसीटीवी वीडियो भी सामने आये थे.
लोहामंडी की गलियों से अनजान नहीं थे बदमाश
पुलिस के अनुसार बदमाश गुलाम अली का ससुराल लोहामंडी क्षेत्र में है. गुलाम अली ने अपनी ससुराल में कई महीने काटे है. वहीं, सोहेल का अपने साथी गुलाम अली की साली से भी प्रेम प्रसंग था. जिसके चलते सोहेल भी लोहामंडी क्षेत्र में रहा था और उसे क्षेत्र की जानकारी की थी.
इन वारदातों का हुआ खुलासा
डीसीपी विकास कुमार ने बताया कि तीनों शातिर बदमाशों ने हरियाणा दिल्ली और उत्तर प्रदेश में आधा दर्जन से अधिक लूट की वारदातों को अंजाम दिया है. बदमाशों ने 21 जनवरी को लोहामंडी लूट कांड के पहले निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन स्थित एक कॉलोनी से बुलेट मोटरसाइकिल चोरी की थी. इसके अलावा 19 दिसंबर 2022 को चोरी की बुलेट से पुस्ता रोड फ्लाईओवर दिल्ली पर पिस्टल के बल पर अपाचे बाइक लूटी थी. 4 जनवरी 2023 को लूट की मोटरसाइकिल से हरियाणा के फरीदाबाद सराय ख्वाजा क्षेत्र में एक व्यापारी को पीछे से दो गोली मारकर उसकी स्कूटी लूट ली थी. इसके साथ पुलिस ने करीब आधा दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा किया है.
लूट की चेन खरीदने वाला सुनार भी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया लोहामंडी में सर्राफ की दुकान से लूटी गई 6 सोने की चेन को बदमाशों ने गाजियाबाद के लोनी निवासी सुनार दीपक वर्मा को बेचा था. पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर आरोपी सुनार दीपक वर्मा को भी गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से पुलिस ने लूट की एक चेन भी बरामद की है,अन्य 5 सोने की चेन सुनार ने बेच दी हैं.जिन्हें रिकवर करने में पुलिस जुटी हुई हैं.
यह भी पढ़ें- Encounter in Agra : धूम स्टाइल में लूट करने वाला बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, 2 फरार