ETV Bharat / state

आगरा केंद्रीय कारागार में एक माह तक चलेगी फिल्म 'दसवीं' की शूटिंग - agra central jail

बॉलीवुड एक्‍टर अभिषेक बच्‍चन 22 फरवरी से आगरा में फ‍िल्‍म 'दसवीं' की शूटिंग करने वाले हैं. सेंट्रल जेल में अभिषेक बच्चन और यामी गौतम अभिनीत फिल्म 'दसवीं' की शूटिंग होगी. आगरा पहुंची फिल्म की प्रोडक्शन टीम ने सेंट्रल जेल में अपनी शूटिंग के लिए सेट तैयार कर रही है.

आगरा केंद्रीय कारागार
आगरा केंद्रीय कारागार
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 10:22 PM IST

आगरा: केंद्रीय कारागार में 22 फरवरी से फिल्म 'दसवीं' की शूटिंग शुरू होगी. इस फिल्म में मुख्य किरदार में अभिनेता अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री यामी गौतम हैं. करीब एक माह तक केंद्रीय कारागार में शूटिंग चलेगी. इसको लेकर शनिवार को फिल्म की पूरी यूनिट ताजनगरी पहुंच गई है. फिल्म की यूनिट ने केंद्रीय कारागार में शूटिंग की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.

जानकारी देते आगरा केंद्रीय कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक वीके सिंह.

संभावना है कि सोमवार को अभिनेता अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री यामी गौतम सहित अन्य कलाकार भी आगरा पहुंच जाएंगे. आगरा केंद्रीय कारागार के साथ ही आरबीएस कॉलेज और बेलनगंज सहित अन्य स्थानों पर भी फिल्म 'दसवीं' के तमाम दृश्य फिल्माए जाएंगे, जिसमें एक राजनीतिक रैली का दृश्य भी शामिल है.

आगरा केंद्रीय कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक वीके सिंह ने बताया कि 22 फरवरी से परिसर में फिल्म 'दसवीं' की शूटिंग शुरू होगी. शूटिंग से जुड़े हुए प्रोड्यूसर और यूनिट के सदस्यों ने देश की कई जेलों का निरीक्षण किया था. इसके बाद उन्होंने आगरा केंद्रीय कारागार में शूटिंग के लिए आवेदन किया, जिसकी मंजूरी मिलने के बाद अब शूटिंग यहां शुरू होगी. शूटिंग करीब 25 दिन से एक माह तक चलेगी.

केंद्रीय कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक वीके सिंह का कहना है कि फिल्म में करैक्टर बहुत ही पावरफुल है. वह किसी की बात नहीं मानता है. जब वह जेल में आता है तो वहां पर भी उसका वही रवैया रहता है, लेकिन धीरे-धीरे जेल के नियम और कानून में बंधने से उसमें बहुत बदलाव होता है. जेल में शिक्षा के साथ ही अन्य तमाम प्रतियोगिताओं को देखकर उसका माइंड चेंज होता है. वह जेल में रहकर दसवीं की परीक्षा भी पास करता है. उन्होंने बताया कि किस तरह से जेल में बंदियों के वेलफेयर और उनके एजुकेशन के साथ उनकी अन्य तमाम खूबियों को तराशने के लिए प्रतियोगिताएं होती हैं. यह सब इस फिल्म में दिखाया जाएगा.

ताजनगरी में फिल्म की शूटिंग करने का सपना हर कलाकार और निर्देशक करता है. यही वजह है कि अभी बीते दिनों ताजमहल पर फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग हुई थी. यूपी के नोएडा में फिल्म सिटी बनाए जाने के बाद से आगरा में फिल्मों की शूटिंग का सिलसिला और बढ़ेगा.

आगरा: केंद्रीय कारागार में 22 फरवरी से फिल्म 'दसवीं' की शूटिंग शुरू होगी. इस फिल्म में मुख्य किरदार में अभिनेता अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री यामी गौतम हैं. करीब एक माह तक केंद्रीय कारागार में शूटिंग चलेगी. इसको लेकर शनिवार को फिल्म की पूरी यूनिट ताजनगरी पहुंच गई है. फिल्म की यूनिट ने केंद्रीय कारागार में शूटिंग की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.

जानकारी देते आगरा केंद्रीय कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक वीके सिंह.

संभावना है कि सोमवार को अभिनेता अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री यामी गौतम सहित अन्य कलाकार भी आगरा पहुंच जाएंगे. आगरा केंद्रीय कारागार के साथ ही आरबीएस कॉलेज और बेलनगंज सहित अन्य स्थानों पर भी फिल्म 'दसवीं' के तमाम दृश्य फिल्माए जाएंगे, जिसमें एक राजनीतिक रैली का दृश्य भी शामिल है.

आगरा केंद्रीय कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक वीके सिंह ने बताया कि 22 फरवरी से परिसर में फिल्म 'दसवीं' की शूटिंग शुरू होगी. शूटिंग से जुड़े हुए प्रोड्यूसर और यूनिट के सदस्यों ने देश की कई जेलों का निरीक्षण किया था. इसके बाद उन्होंने आगरा केंद्रीय कारागार में शूटिंग के लिए आवेदन किया, जिसकी मंजूरी मिलने के बाद अब शूटिंग यहां शुरू होगी. शूटिंग करीब 25 दिन से एक माह तक चलेगी.

केंद्रीय कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक वीके सिंह का कहना है कि फिल्म में करैक्टर बहुत ही पावरफुल है. वह किसी की बात नहीं मानता है. जब वह जेल में आता है तो वहां पर भी उसका वही रवैया रहता है, लेकिन धीरे-धीरे जेल के नियम और कानून में बंधने से उसमें बहुत बदलाव होता है. जेल में शिक्षा के साथ ही अन्य तमाम प्रतियोगिताओं को देखकर उसका माइंड चेंज होता है. वह जेल में रहकर दसवीं की परीक्षा भी पास करता है. उन्होंने बताया कि किस तरह से जेल में बंदियों के वेलफेयर और उनके एजुकेशन के साथ उनकी अन्य तमाम खूबियों को तराशने के लिए प्रतियोगिताएं होती हैं. यह सब इस फिल्म में दिखाया जाएगा.

ताजनगरी में फिल्म की शूटिंग करने का सपना हर कलाकार और निर्देशक करता है. यही वजह है कि अभी बीते दिनों ताजमहल पर फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग हुई थी. यूपी के नोएडा में फिल्म सिटी बनाए जाने के बाद से आगरा में फिल्मों की शूटिंग का सिलसिला और बढ़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.