आगरा: ताजमहल की खूबसूरती में चार चांद कल-कल करती यमुना लगाती है. ताजमहल की नींव को मजबूती देती है. मगर ताजनगरी में इस समय जमुना दम तोड़ रही है. उसमें गंदगी का अंबार है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को अपनी पत्नी मेलानिया के साथ ताजमहल का दीदार करेंगे. ऐसे में दम तोड़ती जमुना और प्रदूषण का अंबार से डोनाल्ड ट्रंप रूबरू न हों, उनकी ताजमहल की विशेषताएं यादगार बने. इसको लेकर पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने यमुना में गंगा का जल छोड़ने के लिए सिंचाई विभाग को निर्देश दिए थे, लेकिन अब जल के साथ ही यमुना में अतिरिक्त पानी छोड़ा जा रहा है, जो 23 फरवरी की शाम आगरा पहुंच जाएगा.
- बुधवार को सिंचाई विभाग को सूचना मिली थी कि यमुना में अतिरिक्त पानी छोड़ा जाना है.
- अधिकारियों ने यमुना में बढ़ते प्रदूषण और गिरते हुए जल स्तर को लेकर हाथ खड़े कर दिए थे.
- यमुना में अतिरिक्त पानी छोड़ने के लिए संबंधित विभागों से वार्ता और पत्राचार किया था.
इसी का नतीजा है कि बुधवार शाम को जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग को यमुना में अतिरिक्त पानी छोड़ने की जानकारी मिली है. अभी अधिकारी इस बारे में कुछ भी नहीं रहे हैं. लेकिन सूत्रों के मुताबिक यमुना में हिंडन बैराज से 500 क्यूसेक, कोटा स्टेप से 300 क्यूसेक और हरनोल स्केप से 150 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ने की जानकारी मिली है.
इसे भी पढ़ें-आगराः 22 दिन बाद हुआ बैंक डकैती का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
यमुना में पानी की कमी से जिला प्रशासन में पहले से हड़कंप मचा हुआ है. अब यमुना में अतिरिक्त पानी छोड़े जाने की सूचना मिलने से अधिकारियों की सांस में सांस आई है. क्योंकि सीएम योगी ने समीक्षा बैठक में निर्देश दिए थे, डोनाल्ड ट्रंप की ताजमहल विजिट यादगार बनानी है. इससे अधिकारियों की परेशानी बढ़ गई थी.