ETV Bharat / state

आगरा में डीवीवीएनएल कार्यालय सील, एसपी सिटी कार्यालय पहुंचा कोरोना

यूपी के आगरा जिले में शुक्रवार को कोरोना के 43 नए मामलों की पुष्टि हुई. संक्रमितों में डीवीवीएनएल कार्यालय में 16 कर्मचारी शामिल हैं. वहीं एसपी सिटी कार्यालय के सात पुलिसकर्मियों की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

etv bharat
पुलिसकर्मी.
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 1:27 AM IST

आगरा: जिले में शुक्रवार को कोरोना के 43 नए मामलों की पुष्टि हुई. संक्रमितों में डीवीवीएनएल कार्यालय में 16 कर्मचारी और एसपी सिटी कार्यालय के सात पुलिसकर्मी पॉजिटिव शामिल हैं. डीवीवीएनएल कार्यालय 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. वहीं एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने जनता से अपील की है कि वे कार्यालय न आएं बल्कि, वाट्सएप के जरिए ही शिकायत भेज दें.

बता दें कि कोरोना संक्रमण सरकारी दफ्तरों तक पहुंच गया है. एक के बाद एक सरकारी दफ्तर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं, जिससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है. शुक्रवार को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम में कैंप लगाकर एंटीजन टेस्ट किया गया था, जिसमें 16 अधिकारियों एवं कर्मचारियों में कोराेना की पुष्टि है. इससे पहले बुधवार को भी यहां एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

एसपी सिटी ने ऑफिस में की सैनिटाइजेशन की व्यवस्था
बता दें कि 2 दिन पहले एसपी सिटी के कार्यालय में दो पुलिसकर्मी को सर्दी जुकाम और बुखार हुआ था. इसके बाद एसपी सिटी ने अपने कार्यालय के कर्मचारियों के साथ खुद भी कोरोना की जांच कराई. एसपी सिटी एक दिन खुद क्वारंटाइन भी हो गए. शुक्रवार को रिपोर्ट आई तो सात पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जबकि एसपी सिटी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके बाद एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने ऑफिस को सैनिटाइज कराने की व्यवस्था की है. उन्होंने जनता से अपील की है कि लोग कार्यालय न आएं, यह उनकी सुरक्षा के लिए है. वाट्सएप पर मैसेज कर अपनी शिकायत बता दें. संक्रमित आए सभी पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जबकि उनके संपर्क में आए दूसरे पुलिसकर्मी होम क्वारंटाइन हैं.

शुक्रवार को आगरा में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्‍या 2716 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक कुल मृतकों की संख्‍या 107 है और वर्तमान में केस 340 एक्टिव हैं. वहीं अब तक डिस्चार्ज किये जा चुके मरीजों की संख्या 2269 हैं. जिले में अब तक एक लाख 10 हजार 416 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है, जबकि ठीक होने वाले लोगों की औसत दर 83.54 फीसद हो गई है.

आगरा: जिले में शुक्रवार को कोरोना के 43 नए मामलों की पुष्टि हुई. संक्रमितों में डीवीवीएनएल कार्यालय में 16 कर्मचारी और एसपी सिटी कार्यालय के सात पुलिसकर्मी पॉजिटिव शामिल हैं. डीवीवीएनएल कार्यालय 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. वहीं एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने जनता से अपील की है कि वे कार्यालय न आएं बल्कि, वाट्सएप के जरिए ही शिकायत भेज दें.

बता दें कि कोरोना संक्रमण सरकारी दफ्तरों तक पहुंच गया है. एक के बाद एक सरकारी दफ्तर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं, जिससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है. शुक्रवार को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम में कैंप लगाकर एंटीजन टेस्ट किया गया था, जिसमें 16 अधिकारियों एवं कर्मचारियों में कोराेना की पुष्टि है. इससे पहले बुधवार को भी यहां एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

एसपी सिटी ने ऑफिस में की सैनिटाइजेशन की व्यवस्था
बता दें कि 2 दिन पहले एसपी सिटी के कार्यालय में दो पुलिसकर्मी को सर्दी जुकाम और बुखार हुआ था. इसके बाद एसपी सिटी ने अपने कार्यालय के कर्मचारियों के साथ खुद भी कोरोना की जांच कराई. एसपी सिटी एक दिन खुद क्वारंटाइन भी हो गए. शुक्रवार को रिपोर्ट आई तो सात पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जबकि एसपी सिटी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके बाद एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने ऑफिस को सैनिटाइज कराने की व्यवस्था की है. उन्होंने जनता से अपील की है कि लोग कार्यालय न आएं, यह उनकी सुरक्षा के लिए है. वाट्सएप पर मैसेज कर अपनी शिकायत बता दें. संक्रमित आए सभी पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जबकि उनके संपर्क में आए दूसरे पुलिसकर्मी होम क्वारंटाइन हैं.

शुक्रवार को आगरा में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्‍या 2716 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक कुल मृतकों की संख्‍या 107 है और वर्तमान में केस 340 एक्टिव हैं. वहीं अब तक डिस्चार्ज किये जा चुके मरीजों की संख्या 2269 हैं. जिले में अब तक एक लाख 10 हजार 416 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है, जबकि ठीक होने वाले लोगों की औसत दर 83.54 फीसद हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.