ETV Bharat / state

फौजी की पत्नी का ATM कार्ड बदल खाते से निकाल लिए 40 हजार - आगरा में धोखाधड़ी कर निकाले रुपये

आगरा में एक (सूबेदार) फौजी की पत्नी का एटीएम कार्ड बदल शातिरों ने उनके खाते से 40 हजार की रकम निकाल ली. सुधा देवी ने बताया कि वह कार्ड स्वैप करने जा रही थीं, इसी दौरान दो-तीन युवक अंदर आए और उन्हें बातों में उलझाकर एटीएम कार्ड बदल दिया.

agra news
फौजी की पत्नी का एटीएम बदल खाते से निकाली रकम.
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 8:45 AM IST

आगरा : त्योहारों में सुरक्षा को लेकर एक ओर पुलिस सतर्क है, तो वहीं दूसरी ओर शातिर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. ताजा मामला जिले के ट्रान्स यमुना कॉलोनी का है, जहां शातिरों ने फौजी की पत्नी का एटीएम बदलकर उनके अकाउंट से 40 हजार रुपए निकाल लिए. घटना की जानकारी तब हुई, जब मोबाइल पर मैसेज आया. पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में की है.

दरअसल, ये मामला मंगलवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे का है. कालिंदी विहार निवासी भगवान दास फौज में सूबेदार के पद पर तैनात हैं. इस समय वो पंजाब में डयूटी पर तैनात हैं. मंगलवार को उनकी पत्नी सुधा देवी और बेटी संध्या एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ड लेकर ट्रान्स यमुना कॉलोनी स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम पर पहुंची थीं.

चार बार में निकाले 40 हजार

पीड़ित सुधा देवी के अनुसार जब उनकी बेटी मशीन से रुपये निकालने के लिए एटीएम कार्ड को मशीन में स्वैप करने जा रही थी. उसी दौरान 2-3 युवक वहां आए और उन्होंने बातों में उलझाकर उनका एटीएम कार्ड बदल दिया. उनके पैसे नहीं निकले, तो वे घर वापस लौट गईं. शाम करीब साढ़े सात बजे मोबाइल पर 10 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया, इसी तरह लगातार थोड़ी ही देर में तीन बार और रुपए निकालने के मैसेज आए. इस तरह से उनके खाते से 40 हजार रुपए शातिरों ने निकाल लिए. वहीं पीड़ित परिवार ने तुरंत ही एटीएम को बंद कराया और बुधवार को इसकी शिकायत थाना एत्मादुद्दौला में की.

थाना एत्मादुद्दौला प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि फौजी ने रुपये निकलने की तहरीर दी है. मामला साइबर क्राइम से संबंधित होने के कारण आगे की कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र पुलिस लाइन स्थित साइबर थाने में भेज दिया गया है.

आगरा : त्योहारों में सुरक्षा को लेकर एक ओर पुलिस सतर्क है, तो वहीं दूसरी ओर शातिर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. ताजा मामला जिले के ट्रान्स यमुना कॉलोनी का है, जहां शातिरों ने फौजी की पत्नी का एटीएम बदलकर उनके अकाउंट से 40 हजार रुपए निकाल लिए. घटना की जानकारी तब हुई, जब मोबाइल पर मैसेज आया. पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में की है.

दरअसल, ये मामला मंगलवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे का है. कालिंदी विहार निवासी भगवान दास फौज में सूबेदार के पद पर तैनात हैं. इस समय वो पंजाब में डयूटी पर तैनात हैं. मंगलवार को उनकी पत्नी सुधा देवी और बेटी संध्या एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ड लेकर ट्रान्स यमुना कॉलोनी स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम पर पहुंची थीं.

चार बार में निकाले 40 हजार

पीड़ित सुधा देवी के अनुसार जब उनकी बेटी मशीन से रुपये निकालने के लिए एटीएम कार्ड को मशीन में स्वैप करने जा रही थी. उसी दौरान 2-3 युवक वहां आए और उन्होंने बातों में उलझाकर उनका एटीएम कार्ड बदल दिया. उनके पैसे नहीं निकले, तो वे घर वापस लौट गईं. शाम करीब साढ़े सात बजे मोबाइल पर 10 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया, इसी तरह लगातार थोड़ी ही देर में तीन बार और रुपए निकालने के मैसेज आए. इस तरह से उनके खाते से 40 हजार रुपए शातिरों ने निकाल लिए. वहीं पीड़ित परिवार ने तुरंत ही एटीएम को बंद कराया और बुधवार को इसकी शिकायत थाना एत्मादुद्दौला में की.

थाना एत्मादुद्दौला प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि फौजी ने रुपये निकलने की तहरीर दी है. मामला साइबर क्राइम से संबंधित होने के कारण आगे की कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र पुलिस लाइन स्थित साइबर थाने में भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.