ETV Bharat / state

आगरा में भाजपा विधायक के दो बेटे और दो पुलिसकर्मी समेत 39 संक्रमित

author img

By

Published : Aug 1, 2020, 10:06 AM IST

यूपी के आगरा जिले में भाजपा विधायक के दो बेटे और दो पुलिसकर्मी समेत 39 कोरोना संक्रमित मिले हैं. अब तक जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 1800 के पार पहुंच चुकी है.

भाजपा विधायक के दो बेटे और दो पुलिसकर्मी समेत 39 संक्रमित
भाजपा विधायक के दो बेटे और दो पुलिसकर्मी समेत 39 संक्रमित मिले.

आगरा: ताज नगरी में शुक्रवार देर रात की रिपोर्ट में सर्वाधिक 39 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें भाजपा विधायक की पत्नी के बाद दो बेटे, जगनेर थाना के दो पुलिसकर्मी सहित अन्य संक्रमित शामिल हैं. जिले में संक्रमितों की संख्या 1804 हो गई. इस दौरान 99 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं 20 संक्रमितों के ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया. इसके बाद ठीक हुए संक्रमितों का आंकड़ा 1443 पहुंच गया है.

डीएम प्रभु नारायण सिंह ने शुक्रवार देर रात आगरा में 39 नए कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट जारी की. बताया कि जिले में 50739 सैंपल की जांच में 1804 संक्रमित मिले हैं. चौबीस घंटे में 2046 सैंपल लिए गए हैं. जिले में अब एक्टिव केस 262 हैं. शुक्रवार देर रात तक 20 मरीज डिस्चार्ज किए गए. अब तक जिले में ठीक हुए संक्रमितों का आंकड़ा 1443 हो गया है.

यहां पर मिले संक्रमित
शुक्रवार रात जारी की गई कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट में ईदगाह क्षेत्र निवासी भाजपा विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक की पत्नी के साथ ही दो बेटे संक्रमित आए हैं. दोनों को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है. जगनेर थाना के दो सिपाही संक्रमित आए हैं. दोनों के संपर्क में आए अन्य पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग और सैंपलिंग कराई जा रही है. इसके साथ ही शुभकुंज, फ्रीगंज, कृष्ण कुंज, इंदिरा कॉलोनी (शाहगंज), जवाहरपुरम, ग्रीन व्यू मानसरोवर कॉलोनी, ताजनगरी, आवास विकास कॉलोनी, शंकर कॉलोनी, निर्मल आशियाना (खंदारी), गांधी आश्रम राधिका पुरम, आलोक नगर, बल्का बस्ती, आगरा कैंट, पिनाहट, फतेहपुर सीकरी और अन्य स्थानों में संक्रमित मिले हैं.

आगरा: ताज नगरी में शुक्रवार देर रात की रिपोर्ट में सर्वाधिक 39 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें भाजपा विधायक की पत्नी के बाद दो बेटे, जगनेर थाना के दो पुलिसकर्मी सहित अन्य संक्रमित शामिल हैं. जिले में संक्रमितों की संख्या 1804 हो गई. इस दौरान 99 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं 20 संक्रमितों के ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया. इसके बाद ठीक हुए संक्रमितों का आंकड़ा 1443 पहुंच गया है.

डीएम प्रभु नारायण सिंह ने शुक्रवार देर रात आगरा में 39 नए कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट जारी की. बताया कि जिले में 50739 सैंपल की जांच में 1804 संक्रमित मिले हैं. चौबीस घंटे में 2046 सैंपल लिए गए हैं. जिले में अब एक्टिव केस 262 हैं. शुक्रवार देर रात तक 20 मरीज डिस्चार्ज किए गए. अब तक जिले में ठीक हुए संक्रमितों का आंकड़ा 1443 हो गया है.

यहां पर मिले संक्रमित
शुक्रवार रात जारी की गई कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट में ईदगाह क्षेत्र निवासी भाजपा विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक की पत्नी के साथ ही दो बेटे संक्रमित आए हैं. दोनों को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है. जगनेर थाना के दो सिपाही संक्रमित आए हैं. दोनों के संपर्क में आए अन्य पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग और सैंपलिंग कराई जा रही है. इसके साथ ही शुभकुंज, फ्रीगंज, कृष्ण कुंज, इंदिरा कॉलोनी (शाहगंज), जवाहरपुरम, ग्रीन व्यू मानसरोवर कॉलोनी, ताजनगरी, आवास विकास कॉलोनी, शंकर कॉलोनी, निर्मल आशियाना (खंदारी), गांधी आश्रम राधिका पुरम, आलोक नगर, बल्का बस्ती, आगरा कैंट, पिनाहट, फतेहपुर सीकरी और अन्य स्थानों में संक्रमित मिले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.