ETV Bharat / state

आगरा: कोरोना से सर्राफा कारोबारी और युवक की मौत, एंबुलेंस में तीन दिन रखे रहे शव

आगरा में हर दिन कोरोना का खौफ बढ़ता जा रहा है. जिले में सर्राफा कारोबारी और युवक की मौत के तीन दिन बाद कोरोना जांच रिपोर्ट आयी है जिसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है और अब आगरा में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गयी है.

agra news
एसएन मेडिकल कॉलेज
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 5:34 AM IST

आगराः ताजनगरी में कोरोना का कहर जारी है. जिले में 2 और कोरोना संक्रमित की मौत हुई है और यह आकड़ा बढ़कर 8 हो गया है. सदर क्षेत्र के सर्राफा कारोबारी की मौत के तीन दिन बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शुक्रवार शाम सदर क्षेत्र के सर्राफा कारोबारी और ताजगंज के युवक की मौत के तीन दिन बाद कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. कारोबारी और युवक का शव तीन दिन तक एसएन मेडिकल कॉलेज में एंबुलेंस के अंदर रखा रहा. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से कोरोना का संक्रमण रुक नहीं रहा है. सीएम योगी की ओर से भेजे गए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शुक्रवार शाम आगरा पहुंच गए हैं.

सर्राफा कारोबारी को थी सांस लेने में परेशानी
21 अप्रैल को सदर क्षेत्र के 54 वर्षीय सर्राफा कारोबारी को तेज बुखार और सांस लेने में परेशानी होने पर परिजन एसएन मेडिकल कॉलेज लेकर गए थे. चिकित्सकों ने उन्हें देखा और मृत घोषित कर दिया था. इसके बाद एसएन मेडिकल कॉलेज में मृतक सर्राफा कारोबारी की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया और शव को पोस्टमार्टम हाउस के बाहर एंबुलेंस में रखवा दिया गया. गुरुवार देर रात सर्राफा कारोबारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्राफा कारोबारी के घर पहुंची. परिजनों को क्वारंटाइन किया. अब सर्राफा कारोबारी के शव का अंतिम संस्कार ताजगंज स्थित विद्युत शवदाह गृह में कराया जाएगा.

  • निमोनिया से पीड़ित था युवक
    एसएन मेडिकल कॉलेज में ताजगंज निवासी 35 वर्षीय युवक को भर्ती कराया गया था. वह निमोनिया से पीड़ित था. उसकी मौत 21 अप्रैल को हो गई थी. इसके बाद युवक का सैंपल जांच के लिए भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार शाम को आई. रिपोर्ट में खुलासा हुआ की युवक कोरोना पॉजिटिव था. उस युवक के शव को भी एसएन मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस के बाहर एक एंबुलेंस में रखवा दिया गया था.

    डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि शुक्रवार को आई रिपोर्ट में दो मृतकों के भी कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इससे अब जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है.

    आगरा में कोरोना से मौत
  • 8 अप्रैल 2020 को कोरोना संक्रमित 76 वर्षीय कमला नगर की महिला की एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हुई.
  • 12 अप्रैल 2020 को शिकोहाबाद निवासी 55 वर्षीय महिला की पारस हॉस्पिटल में मौत हुई थी. वह कोरोना पॉजिटिव थी और फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित थी.
  • 13 अप्रैल 2020 को फर्रुखाबाद निवासी 48 वर्षीय महिला की पारस हॉस्पिटल में मौत हुई थी. वह भी कोरोना पॉजिटिव थी.
  • 14 अप्रैल 2020 को एसएन मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती शास्त्रीपुरम, सिकंदरा निवासी व्यक्ति की मौत हो गई थी. उसकी मौत के बाद कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
  • 18 अप्रैल 2020 को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती दिल्ली निवासी 65 वर्षीय जमाती की मौत हुई थी.
  • 24 अप्रैल 2020 को सर्राफा कारोबारी की कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई, जबकि 21 अप्रैल को सर्राफा कारोबारी की मौत हो गई थी.
  • 24 अप्रैल 2020 को ताजगंज के 35 वर्षीय युवक की कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई है. युवक की 21 अप्रैल को मौत हो गई थी.

आगराः ताजनगरी में कोरोना का कहर जारी है. जिले में 2 और कोरोना संक्रमित की मौत हुई है और यह आकड़ा बढ़कर 8 हो गया है. सदर क्षेत्र के सर्राफा कारोबारी की मौत के तीन दिन बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शुक्रवार शाम सदर क्षेत्र के सर्राफा कारोबारी और ताजगंज के युवक की मौत के तीन दिन बाद कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. कारोबारी और युवक का शव तीन दिन तक एसएन मेडिकल कॉलेज में एंबुलेंस के अंदर रखा रहा. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से कोरोना का संक्रमण रुक नहीं रहा है. सीएम योगी की ओर से भेजे गए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शुक्रवार शाम आगरा पहुंच गए हैं.

सर्राफा कारोबारी को थी सांस लेने में परेशानी
21 अप्रैल को सदर क्षेत्र के 54 वर्षीय सर्राफा कारोबारी को तेज बुखार और सांस लेने में परेशानी होने पर परिजन एसएन मेडिकल कॉलेज लेकर गए थे. चिकित्सकों ने उन्हें देखा और मृत घोषित कर दिया था. इसके बाद एसएन मेडिकल कॉलेज में मृतक सर्राफा कारोबारी की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया और शव को पोस्टमार्टम हाउस के बाहर एंबुलेंस में रखवा दिया गया. गुरुवार देर रात सर्राफा कारोबारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्राफा कारोबारी के घर पहुंची. परिजनों को क्वारंटाइन किया. अब सर्राफा कारोबारी के शव का अंतिम संस्कार ताजगंज स्थित विद्युत शवदाह गृह में कराया जाएगा.

  • निमोनिया से पीड़ित था युवक
    एसएन मेडिकल कॉलेज में ताजगंज निवासी 35 वर्षीय युवक को भर्ती कराया गया था. वह निमोनिया से पीड़ित था. उसकी मौत 21 अप्रैल को हो गई थी. इसके बाद युवक का सैंपल जांच के लिए भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार शाम को आई. रिपोर्ट में खुलासा हुआ की युवक कोरोना पॉजिटिव था. उस युवक के शव को भी एसएन मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस के बाहर एक एंबुलेंस में रखवा दिया गया था.

    डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि शुक्रवार को आई रिपोर्ट में दो मृतकों के भी कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इससे अब जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है.

    आगरा में कोरोना से मौत
  • 8 अप्रैल 2020 को कोरोना संक्रमित 76 वर्षीय कमला नगर की महिला की एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हुई.
  • 12 अप्रैल 2020 को शिकोहाबाद निवासी 55 वर्षीय महिला की पारस हॉस्पिटल में मौत हुई थी. वह कोरोना पॉजिटिव थी और फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित थी.
  • 13 अप्रैल 2020 को फर्रुखाबाद निवासी 48 वर्षीय महिला की पारस हॉस्पिटल में मौत हुई थी. वह भी कोरोना पॉजिटिव थी.
  • 14 अप्रैल 2020 को एसएन मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती शास्त्रीपुरम, सिकंदरा निवासी व्यक्ति की मौत हो गई थी. उसकी मौत के बाद कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
  • 18 अप्रैल 2020 को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती दिल्ली निवासी 65 वर्षीय जमाती की मौत हुई थी.
  • 24 अप्रैल 2020 को सर्राफा कारोबारी की कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई, जबकि 21 अप्रैल को सर्राफा कारोबारी की मौत हो गई थी.
  • 24 अप्रैल 2020 को ताजगंज के 35 वर्षीय युवक की कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई है. युवक की 21 अप्रैल को मौत हो गई थी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.