आगरा: जिले में खेरागढ़ थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो अवैध तमंचा तस्करों को चेकिंग के दौरान दबोच लिया गया. आरोपियों के पास से सात असलहे बरामद हुए हैं. पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि वह आगरा में अलग-अलग जगहों पर असलहे बेचा करते थे.
एटा और मैनपुरी से करते थे हथियारों की सप्लाई
- एसपी ग्रामीण रवि कुमार के अनुसार पुलिस कई दिनों से इन दोनों तस्करों की रेकी कर रही थी.
- मुखबिर ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर कई वर्षों से अवैध असलहे की तस्करी आगरा में करते थे.
- पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि वह आगरा में अलग-अलग जगहों पर भी असलहे बेचा करते थे.
- दोनों तस्करों पहले भी कई बार जेल भी जा चुके हैं.
एसपी देहात रवि कुमार ने बताया कि दोनों तस्कर जो अवैध असलहे बेचते थे, उनसे कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता था. तस्करों के पकड़े जाने के बाद अब अपराधों पर अंकुश लगेगा.
ये भी पढ़ें- एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी उमेश पंडित घायल, एके-47 बरामद