आगरा: जनपद में एक जुआरी और एक इंपेक्टर कोरोना संक्रमित पाए जाने से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है. दोनों की कोरोना रिपोर्ट आने के बाद जिले के दो आईपीएस, पांच इंस्पेक्टर सहित एक दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी तीन दिन के लिए क्वारंटीन किए गए हैं. पहले ही आगरा पुलिस और पीएसी में लगातार जवान कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, जबकि आगरा में दो संक्रमित पुलिसकर्मियों की मौत भी हो चुकी है.
8.90 लाख रुपये हुए बरामद
बता दें कि रविवार देर रात अछनेरा थाना क्षेत्र में रायभा टोल प्लाजा के पास स्थित राधिका रिसोर्ट में आगरा पुलिस की क्राइम ब्रांच, एसओजी के साथ पुलिस अधिकारियों ने छापेमारी की थी. यहां पर जुए की महफिल सजी थी. मौके से पुलिस ने रिसोर्ट संचालक सहित 22 जुआरियों को गिरफ्तार किए. इनके कब्जे से जुए की फड़ से 8.90 लाख रुपए, चार कार, पांच दोपहिया वाहन, 22 मोबाइल और एक टैबलेट भी बरामद हुआ था. यह कार्रवाई एसएसपी बबलू कुमार के निर्देश पर एसपी देहात रवि कुमार, सीओ हरिपर्वत ने टीम के साथ मिलकर की थी.
यह भी पढ़ें-सोनभद्र में मिले 55 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल आंकड़ा पहुंचा 924
देर शाम आई कोरोना की रिपोर्ट
पुलिस ने रिसोर्ट में सजी जुए की महफिल से गिरफ्तार किए गए सभी जुआरियों की कोरोना जांच कराई थी. जिसकी रिपोर्ट सोमवार देर शाम आई, तो आगरा पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. जुए की महफिल पर छापेमारी करने वाले सभी पुलिसकर्मियों की सूची तैयार की गई. फिर एसपी देहात रवि कुमार, एएसपी सौरभ दीक्षित, इंस्पेक्टर सिकंदरा इंस्पेक्टर हरिपर्वत, क्राइम ब्रांच और एसओजी के प्रभारी के साथ करीब बारह पुलिसकर्मियों को तीन दिन के लिए होम क्वारंटीन किया गया है.
आगरा शहर के एक थाने में तैनात इंस्पेक्टर की कई दिन से तबीयत खराब थी. उसकी रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद इंस्पेक्टर के संपर्क में आए थाने के अन्य पुलिसकर्मियों को भी स्क्रीनिंग और सैंपलिंग कराई जा रही है.