टोक्यो: भारतीय पुरुष हॉकी टीम की करारी हार हुई है. ऑस्ट्रेलिया ने पूल ए के मुकाबले में 7-1 से हरा दिया है. भारतीय टीम शुरू से मैच में पिछड़ रही थी. ऑस्ट्रेलियाई ने उसे वापसी का मौका नहीं दिया.
भारतीय टीम इस ओलंपिक में अब तक 2 मैच खेली है, जिसमें से 1 में से उसे जीत और 1 में हार मिली है. भारतीय टीम को अगला मुकाबला अर्जेंटीना, स्पेन और जापान से खेलना है.
यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक: स्कीट शूटिंग में क्वालीफाइंग के पहले दिन अंगद 11वें और मेराज 25वें स्थान पर
टोक्यो ओलंपिक खेलों का तीसरा दिन भारतीय महिलाओं के नाम रहा. बैडमिन्टन, टेबल टेनिस और बॉक्सिंग में भारत को जीत मिली है. शटलर पीवी सिंधु ने अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल की तो मनिका बत्रा ने इस ओलंपिक में अपना दूसरा मैच जीता. वहीं, मैरीकॉम ने भी अपने अभियान की शुरुआत जीत से की.