ETV Bharat / sports

Syed Modi Tournament: पीवी सिंधु और मालविका बंसोड के बीच होगी खिताबी जंग - ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु शनिवार को पांचवीं वरीयता प्राप्त रूसी प्रतिद्वंद्वी एवगेनिया कोसेतस्काया के सेमीफाइनल में रिटायर्ड हर्ट होने से सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल फाइनल में पहुंच गईं. शीर्ष वरीय सिंधु ने आसानी से पहला गेम 21-11 से जीत लिया था, जिसके बाद कोसेतस्कया ने दूसरे महिला एकल सेमीफाइनल मैच से रिटायर्ड हर्ट होकर हटने का फैसला किया. पूर्व विश्व चैम्पियन सिंधु रविवार को फाइनल में हमवतन मालविका बंसोड से भिड़ेगी.

Badminton News  PV Sindhu  Sports News  Syed Modi Tournament  Malvika Bansod  PV Sindhu  Malvika Bansod vs PV Sindhu  सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट  ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु  मालविका बंसोड
Malvika Bansod vs PV Sindhu
author img

By

Published : Jan 22, 2022, 7:39 PM IST

नई दिल्ली: सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है. सिंधु की विरोधी रूस की एवगेनिया के रिटायर हर्ट होने से सिंधु को आसामी से अगले राउंड में जगह मिली. वहीं दूसरी ओर मालविका बंसोड भी अगले राउंड में पहुंच गई हैं. अब यह दोनों स्टार फाइनल में आमने-सामने होंगी. मालविका ने इंडिया ओपन में सायना नेहवाल को मात दी थी.

बता दें, इससे पहले शीर्ष वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु ने महिला सिंगल्स के एक घंटे पांच मिनट तक चले क्वॉर्टरफाइनल मुकाबले में थाईलैंड की छठी वरीय प्रतिद्वंद्वी को 11-21 21-12 21-17 से पराजित किया था. दूसरी ओर मालविका ने वहां भी हमवतन आकर्षि कश्यप को 21-11 21-11 से मात दी थी और सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.

यह भी पढ़ें: महिला एशिया कप हॉकी: भारत ने पहले मैच में मलेशिया को 9-0 से हराया

सिंधु पिछले कुछ समय से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं. फॉर्म, वर्ल्ड रैंकिंग और कोसेतस्काया के खिलाफ रिकॉर्ड को देखते हुए सिंधु मैच जीतने की दावेदार मानी जा रही थीं. बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में सिंधु अभी सातवें स्थान पर हैं. शनिवार को हुए सेमीफाइनल मैच से पहले उन्होंने कोसेतस्काया को दो बार हराया था. उन्होंने अपने दबदबे को बरकरार रखा है.

यह भी पढ़ें: Australian Open: मेदवेदेव ने जीत के बाद चौथे दौर में किया प्रवेश

सिंधु ने सेमीफाइनल में अपना स्थान छठी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की सुपानिदा काटेथोंग को हराकर पक्का किया था. उन्होंने क्वॉर्टरफाइनल में काटेथोंग को तीन गेम तक चले मुकाबले में हराया था. सिंधु पहला गेंद 11-21 से हारने के बाद शानदार वापसी की थी. उन्होंने मैच को 11-21, 21-12, 21-17 से अपने नाम किया था. दोनों के बीच यह मुकाबला एक घंटा पांच मिनट तक चला था.

प्रणय हारकर हुए बाहर

पुरुष एकल में एचएस प्रणय क्वॉर्टर फाइनल में फ्रांस के अर्नाड मर्कल से सीधे गेम में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए. पांचवें वरीय भारतीय प्रणय को फ्रांस के प्रतिद्वंद्वी से 59 मिनट तक चले क्वॉर्टर फाइनल मैच में 19-21 16-21 से पराजय झेलनी पड़ी. मिथुन मंजूनाथ हालांकि रूस के सरगे सिरांत को क्वॉर्टरफाइनल में 11-21 21-12 21-18 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गए थे.

नई दिल्ली: सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है. सिंधु की विरोधी रूस की एवगेनिया के रिटायर हर्ट होने से सिंधु को आसामी से अगले राउंड में जगह मिली. वहीं दूसरी ओर मालविका बंसोड भी अगले राउंड में पहुंच गई हैं. अब यह दोनों स्टार फाइनल में आमने-सामने होंगी. मालविका ने इंडिया ओपन में सायना नेहवाल को मात दी थी.

बता दें, इससे पहले शीर्ष वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु ने महिला सिंगल्स के एक घंटे पांच मिनट तक चले क्वॉर्टरफाइनल मुकाबले में थाईलैंड की छठी वरीय प्रतिद्वंद्वी को 11-21 21-12 21-17 से पराजित किया था. दूसरी ओर मालविका ने वहां भी हमवतन आकर्षि कश्यप को 21-11 21-11 से मात दी थी और सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.

यह भी पढ़ें: महिला एशिया कप हॉकी: भारत ने पहले मैच में मलेशिया को 9-0 से हराया

सिंधु पिछले कुछ समय से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं. फॉर्म, वर्ल्ड रैंकिंग और कोसेतस्काया के खिलाफ रिकॉर्ड को देखते हुए सिंधु मैच जीतने की दावेदार मानी जा रही थीं. बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में सिंधु अभी सातवें स्थान पर हैं. शनिवार को हुए सेमीफाइनल मैच से पहले उन्होंने कोसेतस्काया को दो बार हराया था. उन्होंने अपने दबदबे को बरकरार रखा है.

यह भी पढ़ें: Australian Open: मेदवेदेव ने जीत के बाद चौथे दौर में किया प्रवेश

सिंधु ने सेमीफाइनल में अपना स्थान छठी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की सुपानिदा काटेथोंग को हराकर पक्का किया था. उन्होंने क्वॉर्टरफाइनल में काटेथोंग को तीन गेम तक चले मुकाबले में हराया था. सिंधु पहला गेंद 11-21 से हारने के बाद शानदार वापसी की थी. उन्होंने मैच को 11-21, 21-12, 21-17 से अपने नाम किया था. दोनों के बीच यह मुकाबला एक घंटा पांच मिनट तक चला था.

प्रणय हारकर हुए बाहर

पुरुष एकल में एचएस प्रणय क्वॉर्टर फाइनल में फ्रांस के अर्नाड मर्कल से सीधे गेम में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए. पांचवें वरीय भारतीय प्रणय को फ्रांस के प्रतिद्वंद्वी से 59 मिनट तक चले क्वॉर्टर फाइनल मैच में 19-21 16-21 से पराजय झेलनी पड़ी. मिथुन मंजूनाथ हालांकि रूस के सरगे सिरांत को क्वॉर्टरफाइनल में 11-21 21-12 21-18 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.