टोक्यो: अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन गुरुवार को टोक्यो पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने ओलंपिक खेलों में एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया. वह जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा और उनकी पत्नी मारिको सुगा के साथ रात्रि भोज कीं.
इंपीरियल पैलेस में सम्राट नारुहितो से मिलने से पहले शुक्रवार को वह टीम यूएसए के सदस्यों के साथ वर्चुअल गेट-टुगेदर करेंगी.
उस दिन बाद में, वह टोक्यो ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगी. यह पहली महिला के रूप में बाइडेन की पहली एकल अंतर्राष्ट्रीय यात्रा है. वह टोक्यो में उतरने से पहले अलास्का में रुकी थीं.
यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics: खेलों के महाकुंभ का आगाज 23 जुलाई से, जानिए कैसे देख पाएंगे ओपनिंग सेरेमनी
कुछ जरूरी बातें...
- ओलंपिक का उद्घाटन समारोह टोक्यो के राष्ट्रीय स्टेडियम में किया जाएगा. समारोह के दौरान किसी दर्शक को शामिल नहीं किया जाएगा. मेहमान देशों को सम्मानित करने के लिए अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.
- साथ ही ओलिंपिक परेड और मार्च पास्ट होगा, जहां सभी देशों के दल अपना झंडा लहराते हुए आगे बढ़ेंगे. इस दौरान अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन (अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी) आकर्षण का केंद्र रहेंगी, जिन्होंने कोरोना के बावजूद उद्घाटन समारोह में जाने का फैसला किया.
- इस बार दिग्गज मुक्केबाज एमसी मेरी कोम और पुरुष हाकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह उद्घाटन समारोह के लिए भारत के ध्वजवाहक होंगे.
- यह पहली बार होगा, जब सभी देशों के दो ध्वजवाहक होंगे. परेड में भाग लेने वाले देश जापानी वर्णानुक्रम के मुताबिक मार्च के लिए कतार में खड़े होंगे, जिसमें भारत 21वें स्थान पर होगा.
- चूंकि अगले दिन (24 जुलाई) से कई भारतीय खिलाडि़यों की स्पर्धा शुरू होने वाली हैं, इसलिए परेड के दौरान भारत का पूरा दल शामिल नहीं होगा.
- हालांकि मुक्केबाजी, टेबल टेनिस, नौकायन, जिम्नास्टिक और तलवारबाजी टीमों के 20 एथलीट व छह अधिकारी सहित कुल 26 लोग परेड में नजर आएंगे.
- मनप्रीत को छोड़कर पुरुष और महिला हाकी टीमें और निशानेबाजी, भारोत्तोलन, बैडमिंटन, टेनिस और जूडो के खिलाड़ी उद्घाटन समारोह से नदारद रहेंगे.