केपटाउन : सविता पुनिया की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले मुकाबले में 5-1 और दूसरे में 7-0 से हराया था. 17 जनवरी को खेल गए मुकाबले में वंदना ने 2, उदिता, विश्नवी विठ्ठव फाल्के, रानी रामपाल, संगीता, नवनीत ने 1-1 गोल दागा था. विश्व रैंकिंग में आठवें नंबर की भारतीय महिला हॉकी टीम ने 16 जनवरी को खेले गए मुकाबले में भी साउथ अफ्रीका हराया था.
साउथ अफ्रीका रैंकिंग में है 22वें नंबर पर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में वैष्णवी विठ्ठल फाल्के ने एक गोला दागा था. विश्व रैंकिंग में 22वें नंबर की साउथ अफ्रीका भारतीय (India vs South Africa) टीम के आगे टिक नहीं पा रही है. दोनों टीमों के बीच अभी एक और मुकाबला होना है. साउथ अफ्रीका के बाद भारतीय टीम 22 जनवरी से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में दुनिया की नंबर 1 टीम नीदरलैंड्स से भिड़ेगी.
रानी ने की है टीम में वापसी
पूर्व कप्तान रानी रामपाल (Rani Rampal) चोट के कारण बाहर थीं लेकिन अब टीम में उनकी वापसी हो गई है. गोलकीपर सविता पुनिया (Savita Punia), दक्षिण अफ्रीका में टीम का नेतृत्व कर रहीं हैं जबकि अनुभवी नवनीत कौर उप-कप्तान हैं. साल 2022 के दिसंबर में सविता पुनिया की कप्तानी में भारत ने स्पेन के वेलेंसिया में FIH वूमेंस नेशंस कप का पहला संस्करण जीत कर इतिहास रचा था.
मैच शेड्यूल
22 जनवरी, शनिवार: दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत - रात 8:30 बजे
23 जनवरी, रविवार: नीदरलैंड्स बनाम भारत - TBD
26 जनवरी, शुक्रवार: नीदरलैंड्स बनाम भारत - TBD
28 जनवरी, शनिवार: नीदरलैंड्स बनाम भारत - TBD
भारतीय टीम
गोलकीपर: सविता पुनिया (कप्तान), बिचू देवी खारीबम.
डिफेंडर: निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, गुरजीत कौर.
मिडफील्डर: वैष्णवी विठ्ठल फाल्के, पी. सुशीला चानू, निशा, सलीमा टेटे, मोनिका, नेहा, सोनिका, बलजीत कौर.
फॉरवर्ड: लालरेमसियामी, नवनीत कौर (उपकप्तान), वंदना कटारिया, संगीता कुमारी, ब्यूटी डुंगडुंग, रानी रामपाल, रीना खोखर, शर्मिला देवी.