भुवनेश्वर : हॉकी विश्व कप में पूल-D के अंतिम लीग मुकाबले में इंग्लैंड ने स्पेन को 4-0 से मात दी. इस जीत के साथ इंग्लैंड के सात अंक हो गए हैं. इंग्लैंड की ओर से फिल रोपर, डेविड कोंडोन, निकोलस बांडुरक व लियाम अंसेल ने गोल किए. फिल रोपर स्पेन के खिलाफ शानदार पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गये.
विश्व रैंकिंग में छठे नंबर पर है इंग्लैंड
विश्व रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम छठे और स्पेन की टीम आठवें स्थान पर है. स्पेन को पहले मैच में भारत ने 2-0 से हराया था. 13 जनवरी को राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेल गए मुकाबले में स्पेन की टीम का कोई भी खिलाड़ी गोल नहीं कर पाया था. वहीं स्पेन के टीम ने 15 जनवरी को हुए दूसरे मुकाबले में पहला विश्व कप खेल रहे वेल्स को 5-1 से मात दी थी.
-
England defeated Spain convincingly in their final pool match.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
🇪🇸 ESP 0:4 ENG 🏴#IndiaKaGame #HockeyIndia #HWC2023 #StarsBecomeLegends #ESPvsENG @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI @rfe_hockey @EnglandHockey pic.twitter.com/u5zc7NZojG
">England defeated Spain convincingly in their final pool match.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 19, 2023
🇪🇸 ESP 0:4 ENG 🏴#IndiaKaGame #HockeyIndia #HWC2023 #StarsBecomeLegends #ESPvsENG @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI @rfe_hockey @EnglandHockey pic.twitter.com/u5zc7NZojGEngland defeated Spain convincingly in their final pool match.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 19, 2023
🇪🇸 ESP 0:4 ENG 🏴#IndiaKaGame #HockeyIndia #HWC2023 #StarsBecomeLegends #ESPvsENG @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI @rfe_hockey @EnglandHockey pic.twitter.com/u5zc7NZojG
विश्व कप में दूसरी बार स्पेन से जीता इंग्लैंड
हॉकी विश्व कप (Hockey World Cup) में भाग ले रही स्पेन और इंग्लैंड (Spain vs England) के बीच कुल 25 मुकाबले हुए हैं जिसमें स्पेन का पलड़ा भारी रहा है. स्पेन ने 12 मैच जीते हैं, जबकि इंग्लैंड ने सात मैच जीते हैं. दोनों के बीच खेले गए 6 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. विश्व कप में इंग्लैंड और स्पेन की सात बार टक्कर हुई है जिसमें स्पेन ने चार बार जीत दर्ज की है. वहीं इंग्लैंड ने केवल दो मुकाबले जीते हैं, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है.
पिछले पांच मैचों में इंग्लैंड का रहा दबदबा
दोनों टीमें आखिरी बार एफआईएच प्रो लीग में भिड़ीं थी. पांच फरवरी 2022 को हुए मुकाबले में इंग्लैंड ने स्पेन को 3-2 से हराया था. पिछले पांच मैच की बात की जाए तो उसमें इंग्लैंड की टीम स्पेन पर भारी रही है. इंग्लैंड ने पांच मुकाबले जीत हैं जबकि स्पेन ने एक जीता है. दोनों के बीच एक मैच ड्रॉ रहा है. पूल डी की अंकतालिका में इंग्लैंड की टीम तीन में से दो मैच जीत कर सात प्वाइंट के साथ टॉप पर पहुंच गई है.
इसे भी पढ़ें- England Beat Spain : स्पेन की क्वार्टर फाइनल की राह हुई मुश्किल
इंग्लैंड ने जीते दो मैच
इंग्लैड ने 13 जनवरी को खेले गए मैच में वेल्स को 5-0 से हराया था. इंग्लैंड की दूसरा मुकाबला भारत से 15 जनवरी को हुआ था जो 0-0 से ड्रॉ रहा था. गुरुवार को भी स्पेन को इंग्लैंड ने हराया. स्पेन को विश्व कप में खेले गए तीन मैच में से दो में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा. स्पेन के इंग्लैंड से हारने के बाद उसका क्वार्टर फाइनल में पहुंचना आसान नहीं है.