ETV Bharat / sports

CWG 2022: सुशीला देवी का रजत पदक पक्का, बॉक्सर हुसामुद्दीन क्वॉर्टर फाइनल में - सुशीला देवी

जूडो के विमेन्स 48 किलो ग्राम के क्वॉर्टर फाइनल में सुशीला देवी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की. उन्होंने मलावी की हरेट बॉन्फेस को हराया. वहीं, भारतीय बॉक्सर मोहम्मद हुसामुद्दीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश के मोहम्मद सलीम को 5-0 से हरा दिया. उन्होंने इस जीत के साथ ही क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली है.

Commonwealth Games 2022  Sushila Devi  Sushila Devi in final  Indias one more medal confirmed  सुशीला देवी  सुशीला देवी फाइनल में पहुंची
Commonwealth Games 2022
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 7:09 PM IST

बर्मिंघम: भारत की जुडोका सुशीला देवी लिकमाबाम 48 किलोग्राम भारवर्ग में फाइनल में पहुंच गई हैं. उन्होंने कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है. वह स्वर्ण भी जीत सकती हैं. सुशीला देवी राष्ट्रमंडल खेलों में जूडो में भारत के लिए पदक जीतने वालीं पहली भारतीय महिला हैं.

बता दें, सुशीला साल 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए रजत पदक जीता था. सुशीला ने सेमीफाइनल में मॉरिशस की प्रिसिल्ला मोरांद को इपपोन से हराया. जूडो में तीन तरह से स्कोरिंग होती है. इसे इपपोन, वजा-आरी और यूको कहते हैं. इपपोन तब होता है, जब खिलाड़ी सामने वाले खिलाड़ी को थ्रो करता है और उसे उठने नहीं देता. इपपोन होने पर एक फुल पॉइंट दिया जाता है और खिलाड़ी जीत जाता है. सुशीला ने इसी तरह से जीत हासिल की.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: सेना के जवान हैं पदक से चूकने वाले अजय, 9 साल की उम्र में शुरू की वेटलिफ्टिंग

वहीं, बॉक्सिंग में पुरुषों के 57 किलोग्राम फेदरवेट वर्ग में भारत के मोहम्मद हसमुद्दीन ने बांग्लादेश के मोहम्मद सलीम को हराकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली है. अनुभवी मोहम्मद हसमुद्दीन ने 5-0 से यह मैच जीत लिया है.

बर्मिंघम: भारत की जुडोका सुशीला देवी लिकमाबाम 48 किलोग्राम भारवर्ग में फाइनल में पहुंच गई हैं. उन्होंने कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है. वह स्वर्ण भी जीत सकती हैं. सुशीला देवी राष्ट्रमंडल खेलों में जूडो में भारत के लिए पदक जीतने वालीं पहली भारतीय महिला हैं.

बता दें, सुशीला साल 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए रजत पदक जीता था. सुशीला ने सेमीफाइनल में मॉरिशस की प्रिसिल्ला मोरांद को इपपोन से हराया. जूडो में तीन तरह से स्कोरिंग होती है. इसे इपपोन, वजा-आरी और यूको कहते हैं. इपपोन तब होता है, जब खिलाड़ी सामने वाले खिलाड़ी को थ्रो करता है और उसे उठने नहीं देता. इपपोन होने पर एक फुल पॉइंट दिया जाता है और खिलाड़ी जीत जाता है. सुशीला ने इसी तरह से जीत हासिल की.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: सेना के जवान हैं पदक से चूकने वाले अजय, 9 साल की उम्र में शुरू की वेटलिफ्टिंग

वहीं, बॉक्सिंग में पुरुषों के 57 किलोग्राम फेदरवेट वर्ग में भारत के मोहम्मद हसमुद्दीन ने बांग्लादेश के मोहम्मद सलीम को हराकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली है. अनुभवी मोहम्मद हसमुद्दीन ने 5-0 से यह मैच जीत लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.