नई दिल्ली: शतरंज खिलाड़ी तानिया सचदेवा ने मंगलवार को सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. इस दरमियान केजरीवाल ने महिला विश्व टीम चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने पर तानिया सचदेवा को बधाई दी और कहा, दिल्ली में शतरंज को बढ़ावा देने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा. दिल्ली सरकार हर संभव मदद करने के लिए तैयार है.
सीएम केजरीवाल ने कहा, खेल को बढ़ावा देने के लिए हमने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोली है. स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने का मकसद स्पोर्ट्स में अपना कैरियर बनाने की इच्छा रखने वाले बच्चों की प्रतिभा को निखारना है. उन्हें स्पोर्ट्स में ग्रेजुएशन की डिग्री देना भी है.
यह भी पढ़ें: Hardik Pandya के गेंदबाजी नहीं करने से Indian Team को कितना नुकसान?
बता दें, तानिया आप विधायक सोमनाथ भारती के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात करने आई थीं. सीएम ने कहा, शतरंज को दिल्ली के हर घर तक पहुंचाने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा, ताकि इसकी लोकप्रियता को वापस लाया जा सके. मुख्यमंत्री ने तानिया सचदेव से दिल्ली में शतरंज को बढ़ावा देने के लिए एक प्लान तैयार करने के लिए कहा, जिसे दिल्ली सरकार लागू करेगी.
यह भी पढ़ें: हरभजन और श्रीनाथ को Marylebone Cricket Club ने दी आजीवन सदस्यता
सचदेवा 28 साल से शतरंज खेल रही हैं. अंतर्राष्ट्रीय मास्टर और महिला ग्रैंड मास्टर के तौर पर उन्होंने कई अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. 30 से अधिक पदकों को जीतकर देश का नाम रोशन किया है.
तानिया शतरंज ओलंपियाड, विश्व कप में टीम टूर्नामेंट, राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप, एशियाई चैंपियनशिप में भारत के लिए खेल चुकी हैं. उन्हें साल 2009 में भारत सरकार की ओर से प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. अभी हाल ही में उन्होंने साल 2021 में हुए महिला विश्व टीम चैंपियनशिप में रजत पदक और इंस्टानबुल शतरंज ओलंपियाड में कांस्य पदक जीता है.