नई दिल्ली : भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. विराट कोहली 31 दिसंबर की रात को एथलीट ऑफ द ईयर चुने गए और यह उपलब्धि उन्होंने लियोनेन मेसी के पछाडकर हासिल की है. इस अवार्ड के लिए 5 लाख लोगों ने वोट डाला था. जिसमें विराट कोहली क 78 प्रतिशत वोट और मेसी को 22 प्रतिशत वोट ही मिले. प्यूबीटी स्पोर्ट ने 31 दिसंबर की रात यह घोषणा की है.
-
Virat Kohli won 'Pubity Athlete Of The Year' award by defeating Messi...!!! 🐐 pic.twitter.com/PPsfu4PMU4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Virat Kohli won 'Pubity Athlete Of The Year' award by defeating Messi...!!! 🐐 pic.twitter.com/PPsfu4PMU4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 31, 2023Virat Kohli won 'Pubity Athlete Of The Year' award by defeating Messi...!!! 🐐 pic.twitter.com/PPsfu4PMU4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 31, 2023
एथलीट ऑफ ईयर अवॉर्ड 2023 के लिए कोहली का मुकाबला नोवाक जोकोविच, कार्लोस अल्काराज, लेब्रॉन जेम्स, मैक्स वेर्स्टैपेन और लियोनेल मेसी जैसे दिग्गज एथलीट से थी. अंत में विराट कोहली और मेसी को इसके लिए चुना गया. आर्जेंटिना के फुटबॉल मेसी कुछ टाइम पहले टाइम्स एथलीट ऑफ द ईयर बने थे. ऐसे में कोहली की इस अवार्ड की राह मुश्किल नजर आ रही थी, हालांकि वह मेसी से आगे निकल गए.
यह साल विराट कोहली के लिए कईं मानो में खास रहा है. साल 2023 में विराट कोहली ने अपने पचास वनडे शतक बनाकर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा है. साथ ही इस साल कोहली ने विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. कोहली ने इस बार विश्व कप के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा 765 रन बनाए हैं.
कोहली के अगर इस साल रनों की बात करें तो कोहली ने इस साल 35 मैचों की 36 पारियों में 66.06 की औसत और और 78.31 की की स्ट्राइक रेट से 2048 रन बनाए. इस साल उन्होंने 8 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं. और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 186 रन रहा है.