नई दिल्ली: अंडर-19 वर्ल्ड कप इस साल वेस्टइंडीज में खेला जा रहा है. कुल 16 टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है. यश धुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम को ग्रुप-बी में रखा गया है. भारत के साथ इस ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड और युगांडा की टीम है. भारतीय टीम अपना पहला मैच 15 जनवरी को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी.
अंडर-19 एशिया कप जीतकर वर्ल्ड कप खेलने पहुंची भारतीय टीम का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है और प्रैक्टिस मैच में भी भारत ने मेजबान वेस्टइंडीज को 108 रनों से हराकर अपनी पुख्ता तैयारियों का सबूत दिया है. कप्तान यश, निशांत सिंधू, आराध्य यादव, मानव परख और कौशल ताम्बे के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. ग्रुप राउंड के दौरान टीम इंडिया का शेड्यूल इस प्रकार है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 का आयोजन भारत में होगा या नहीं, इस फैसले पर निर्भर करता है सब कुछ
अडंर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 5 फरवरी को एंटिगुआ के सर विव रिचर्ड्स स्टेडियम पर खेला जाएगा. पिछला अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 में खेला गया था, जिसे बांग्लादेश ने अपने नाम किया था.
यह भी पढ़ें: वीजा में देरी के कारण अफगानिस्तान के अभ्यास मैच रद्द
साल 1988 में शुरू हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप के अभी तक 13 संस्करण खेले जा चुके हैं, जिसमें से भारत ने चार बार खिताब अपने नाम किया है. भारत ने साल 2000, 2008, 2012 और 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया है.