कानपुर: मौका था शहर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में यूपीसीए की ओर से आईपीएल की तर्ज पर आयोजित टी-20 लीग के तीसरे मैच का, जिसमें मैदान पर मेरठ मेवरिक्स और काशी रुद्रांश के खिलाड़ी आमने- सामने थे. दूसरे मैच की तरह ही इस मैच में भी जब सुपर ओवर की स्थिति बनी तो मेरठ मेवरिक्स की ओर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए रिंकू सिंह ने तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाकर मेरठ मेवरिक्स को पहला मैच जिता दिया. जैसे ही बल्लेबाज रिंकू सिंह ग्रीनपार्क की पिच पर पहुंचे तो स्टेडियम के अंदर रिंकू सिंह-रिंकू सिंह का शोर गूंजने लगा. फिर क्या था, बेहतर माहौल देख रिंकू सिंह ने भी किसी को निराश नहीं किया और उमस भरी गर्मी के बीच स्टेडियम में छक्कों की बारिश कर दी.
दरअसल, सुपर ओवर में काशी की टीम ने पहले बल्लेबाजी कर करन शर्मा (10), मो. शरीम के नाबाद छह रनों की मदद से एक विकेट पर 16 रन बनाए थे. शिवम बंसल बिना गेंद खेले नाबाद लौटे. जवाब में रिंकू सिंह ने शिवा सिंह की पहली गेंद डॉट खेलने के बाद अगली तीन गेंदों में लगातार तीन छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी. इससे पहले मेरठ ने पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवरों में चार विकेट पर 181 रन बनाए थे. जवाब में काशी की टीम भी निर्धारित ओवरों में सात विकेट पर 181 रन ही बना सकी थी.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेरठ मेवरिक्स ने सधी शुरूआत की. मेरठ का पहला विकेट 28 रनों पर स्वास्तिक चिकारा के रूप में गिरा. शिवा सिंह ने चिकारा को आठ रनों पर क्लीन बोल्ड किया. मेरठ को दूसरा झटका भी शिवा सिंह ने ओपनर शोएब सिद्दीकी (24) को एलबीडब्ल्यू कर दिया. इसके बाद कप्तान माधव कौशिक का साथ देने स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह आए लेकिन रिंकू ग्रीनपार्क में चल नहीं पाए और पारी के 12 वें ओवर में 15 रन बनाकर पर्व सिंह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए.
इस समय मेरठ का स्कोर 95 रन था. चौथे विकेट के लिए कप्तान माधव कौशिक व उवैश अहमद के बीच 36 रन की साझेदारी की. अहमद को 17 रनों पर अटल बिहारी राय ने एलबीडब्ल्यू किया. 16वें ओवर में मेरठ ने यह विकेट 131 रन पर खोया. अंतिम चार ओवरों में 50 रन और जोडक़र मेरठ 20 ओवरों में 4 विकेट पर 181 रनों का स्कोर खड़ा किया. माधव कौशिक ने 52 गेंदों पर 88 रन की नाबाद शानदार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 9 चौके व 4 छक्के जड़े. दिव्यांश जोशी ने नाबाद 17 रन बनाए. काशी रुद्रांश की ओर से शिवा सिंह ने 21 रन देकर दो, पर्व सिंह और अटल बिहारी राय ने एक-एक विकेट लिया. जवाब में काशी की टीम भी 181 रन ही बना सकी.
ये भी पढ़ेंः टी 20 लीग के पहले मैच में नोएडा सुपर किंग्स 16 रनों से जीता मैच