नई दिल्ली : अफ्रीका बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच हो चुका है. पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को अफ्रीका से करारी हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कोई खास कमाल नहीं कर सकी. पहली पारी में राहुल के शतक और दूसरी पारी में विराट के अर्धशतक को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने 4 और मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिली थी. बाकी सभी गेंदबाजों ने एक-एक विकेट हासिल किया था.
-
#TeamIndia are back in the nets and prepping 🆙 for the 2nd Test in Cape Town👌👌#SAvIND pic.twitter.com/zcY5J0FafW
— BCCI (@BCCI) December 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#TeamIndia are back in the nets and prepping 🆙 for the 2nd Test in Cape Town👌👌#SAvIND pic.twitter.com/zcY5J0FafW
— BCCI (@BCCI) December 31, 2023#TeamIndia are back in the nets and prepping 🆙 for the 2nd Test in Cape Town👌👌#SAvIND pic.twitter.com/zcY5J0FafW
— BCCI (@BCCI) December 31, 2023
पहले टेस्ट में निराशजनक प्रदर्शन के बाद अब भारतीय टीम में दूसरे टेस्ट मैच के लिए दो बदलाव हो सकते हैं. दूसरे टेस्ट में रविचंद्र अश्निन की जगह रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल किया जा सकता है. रविचंद्र अश्विन ने पहली पारी में 19 ओवर में 2.16 की इकोनॉमी से 41 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था. वही टीम प्रबंधन प्रसिद्ध कृष्णा की जगह मुकेश कुमार को टीम में शामिल कर सकता है. प्रसिद्ध कृष्णा ने भी पहले मैच में 20 ओवर डाले लेकिन एक विकेट ही हासिल कर पाए. उन्होंने 4.65 की इकोनॉमी से 93 रन दिए.
वहीं मुकेश कुमार ने अब तक 1 टेस्ट मैच खेला है. उन्होंने एक मैच की दो पारियों में गेंदबाजी की है. इस दौरान उन्होंने 10 रन देकर 2 विकेट हासिल किए हैं. अगर मुकेश कुमार टीम में शामिल किए जाते हैं तो यह उनका दूसरा टेस्ट मैच होगा.
भारत के अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की बात करें तो ने अब तक 67 टेस्ट मैच खेले हैं. 67 टेस्ट मैच की 98 पारियों में जडेजा ने 2804 रन बनाए हैं. जिसमें 3 शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं. जडेजा का टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 175 रन है. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो जडेजा ने 67 मैच की 128 पारियों में गेंदबाजी की है. 275 विकेट हासिल की हैं. रविंद्र जडेजा का एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन देकर 7 विकेट है.