नई दिल्लीः आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम नबंर-1 बनने के बाद अब भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आईसीसी वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाद बन गए हैं. बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग में सिराज 729 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड 727 प्वाइंट्स के साथ दूसरे व न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट 708 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं. 28 साल के मोहम्मद सिराज ने 15 जनवरी 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड मैच से वनडे में डेब्यू किया था.
मोहम्मद सिराज ने साल 2022 में भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक 24 विकेट लिए थे. हाल ही में श्रीलंका सीरीज में उन्होंने 9 और न्यूजीलैंड सीरीज में 5 विकेट झटके. हालांकि, न्यूजीलैंड सीरीज के तीन मैचों में से उन्होंने 2 ही मैच खेले. क्रिकइंफो के मुताबिक, सिराज ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 21 वनडे मैच खेले हैं. भारतीय गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग की बात की जाए तो हार्दिक पंड्या 80वें पायदान पर हैं. युजवेंद्र चहल 39वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं, आखिरी वनडे में 3 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने शार्दुल ठाकुर अब 35वें पायदान पर पहुंच चुके हैं. जसप्रीत बुमराह 24वें और मोहम्मद शमी 32वें पायदान पर है. गेंदबाज कुलदीप यादव 20वें स्थान पर काबिज हैं.
-
🚨 There's a new World No.1 in town 🚨
— ICC (@ICC) January 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
India's pace sensation has climbed the summit of the @MRFWorldwide ICC Men's ODI Bowler Rankings 🔥
More 👇
">🚨 There's a new World No.1 in town 🚨
— ICC (@ICC) January 25, 2023
India's pace sensation has climbed the summit of the @MRFWorldwide ICC Men's ODI Bowler Rankings 🔥
More 👇🚨 There's a new World No.1 in town 🚨
— ICC (@ICC) January 25, 2023
India's pace sensation has climbed the summit of the @MRFWorldwide ICC Men's ODI Bowler Rankings 🔥
More 👇
शानदार गेंदबाजी के लिए मोहम्मद सिराज को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC)की 2022 में वनडे टीम ऑफ द ईयर में जगह दी गई हैं. इस टीम में उनके अलावा भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को भी शामिल किया गया है. आईसीसी ने 24 जनवरी को टीम की घोषणा की थी. मेंस टीम में दो और विमेंस टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है. मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज मेंस टीम में शामिल किए गए. टीम की कप्तानी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को सौंपी गई है.
ये भी पढ़ेंः IND vs NZ 1st T20 : भारत और न्यूजीलैंड अब रांची में भिड़ेंगे, देखें मैच का पूरा शेड्यूल