ETV Bharat / sports

IPL Auction 2023 के पहले जानिए सभी 10 टीमों की स्थिति, कौन सी टीम किस खिलाड़ी को करेगी टारगेट...! - मुंबई इंडियंस

IPL Auction 2023 में शामिल होकर एक टीम अधिक से अधिक 25 प्लेयर्स रख सकती है, जिनमें अधिकतम 8 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं. अपनी पूरी टीम तैयार करने के लिए एक टीम को अधिकतम 95 करोड़ रुपए तक खर्च करने की परमीशन है. मैच के दौरान एक टीम में 11 खिलाड़ी ही खेलते हैं, जिसमें अधिकतम 4 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं.

IPL Auction 2023  Team Status and Players May Be targeted
IPL Auction 2023
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 5:25 PM IST

Updated : Dec 23, 2022, 2:41 PM IST

नई दिल्ली : 2023 के IPL सीजन में खेलने वाली सभी 10 टीमों ने अपनी टीम को और मजबूत करने के लिए जरूरत के हिसाब से बोली लगाने का मन बनाया है. एक टीम अधिक से अधिक 25 प्लेयर्स रख सकती है, जिनमें अधिकतम 8 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं. अपनी पूरी टीम तैयार करने के लिए एक टीम को अधिकतम 95 करोड़ रुपए तक खर्च करने की परमीशन है. मैच के दौरान एक टीम में 11 खिलाड़ी ही खेलते हैं, जिसमें अधिकतम 4 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं.

IPL Auction 2023
IPL Auction 2023 में सबसे युवा व सबसे उम्र दराज खिलाड़ी

अमित मिश्रा के नाम खास रिकॉर्ड
40 वर्षीय अमित मिश्रा तीन अलग-अलग टीमों के लिए खेलते हुए 3 हैट्रिक बनायी है. दिल्ली डेयरडेविल्स (2008), डेक्कन चार्जर्स (2011) और सनराइजर्स हैदराबाद (2013) के लिए तीन आईपीएल हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं.

स्पिनर रेहान अहमद ने छोड़ा मौका
इंग्लैंड के स्पिनर रेहान अहमद ने काउंटी क्रिकेट खेलने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए आईपीएल 2023 की नीलामी से अपना नाम वापस ले लिया है. एक समाचार एजेंसी के अनुसार, स्पिनर रेहान अहमद ने खुद को पहले लाल गेंद के काबिल बनाने के लिए काम करना चाहते हैं. वह आईपीएल से पहले अपनी काउंटी टीम लीसेस्टरशायर को वरीयता देने चाह रहे हैं. 18 वर्षीय रेहान इंग्लैंड के अब तक के सबसे कम उम्र के टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी बनकर कराची में पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में पदार्पण किया था.

IPL Auction 2023
IPL Auction 2023 की तैयारी

नीलामीकर्ता पर एक नजर
अबकी बार नीलामीकर्ता ह्यूग एडमीड्स होंगे. उन्होंने 2018 में रिचर्ड मैडले के बाद से यह काम शुरू किया है. तब से लेकर आईपीएल नीलामी की मेजबानी वही करते हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के पर्स में 7.05 करोड़ रुपए ही बचे हैं, ऑक्शन से पहले टीम ने शार्दूल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन और रहमानुल्लाह गुरबाज को ट्रे़ड कर अपने में शामिल कर लिया है, जिससे टीम के पास 14 खिलाड़ी हो गए हैं. उन्हें 8 भारतीय और 3 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करने का मौका मिल सकता है. जिसमें ओपनर बल्लेबाजे के रूप में मयंक अग्रवाल, नारायण जगदीशन को ले सकते हैं या फिर मनीष पांडे, मनदीप सिंह, राइली रुसो व हेनरिक क्लासेन को अपने पाले में करने की कोशिश कर सकते हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के पास 8.75 करोड़ रुपए हैं, क्योंकि टीम ने 18 प्लेयर्स पर 86.25 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं. टीम में 2 विदेशी और 5 भारतीय प्लेयर्स खरीदने के लिए मौका है. यह भी मयंक अग्रवाल, नारायण जगदीशन, अजिंक्य रहाणे, नाथन कूल्टर नाइल, जाय रिचर्डसन, रिले मेरिडिथ, एडम मिल्न, रीस टॉप्ले, शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल जैसे खिलाड़ियों को टारगेट कर सकते हैं.

IPL Auction 2023
IPL Auction 2023 के पहले टीम में देशी विदेशी खिलाड़ियों की स्थिति

राजस्थान रॉयल्स 13.22 करोड़ खर्च करके 4 विदेशी और 5 भारतीय खिलाड़ी खरीद सकती है. राजस्थान रॉयल्स पिछले सीजन की रनर-अप टीम बनकर संजू सैमसन की कप्तानी में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. राजस्थान रॉयल्स ऑलराउडर के रूप में सैम करन, बेन स्टोक्स, कैमरून ग्रीन, शाकिब अल हसन, शाहबाज नदीम, मोहम्मद नबी जैसे खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर सकती है.

गुजरात टाइटंस के पास 19.25 करोड़ रुपए बचे हैं. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में पहली बार में ही चैंपियन बनकर अपना झंडा गाड़ दिया था. वह 3 विदेशी व 2 भारतीय खिलाड़ियों को खरीद सकती है. गेंदबाज रीस टॉप्ले, एडम मिल्न, क्रिस जॉर्डन के साथ साथ ऑलराउंडर सैम करन, डेनियल सैम्स, बेन स्टोक्स में से कुछ खिलाड़ियों को अपने पाले में करना चाह रही है.

दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 2020 और 2021 के सीजन में प्लेऑफ तक पहुंच चुकी है. ऑक्शन में उन्होंने 5 खिलाड़ी रिलीज किए. अभी भी दिल्ली कैपिटल्स के पास 2 विदेशी और 3 भारतीय खिलाड़ी खरीदने के लिए 19.45 करोड़ रुपए बचे हैं. पहली बार IPL जीतने के लिए कुछ मैच विनर्स को टीम में शामिल करना चाह रही है. इसलिए टीम राइली रुसो, रासी वान डर डसेन, मनीष पांडे, हैरी ब्रूक, सैम बिलिंग्स, ऑलराउंडर जिमी नीशाम, सैम करन, बेन स्टोक्स, शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी जैसे खिलाड़ियों को टारगेट कर सकती है.

चेन्नई सुपर किंग्स के पास 20.45 करोड़ रुपए बचे हैं. ऑक्शन से पहले उन्होंने ड्वेन ब्रावो समेत कुछ प्लेयर्स रिलीज करके अपने पास 2 विदेशी और 5 भारतीय खिलाड़ी खरीदने की तैयारी कर रखी है. फिलहाल टीम तेज गेंदबाज वरुण आरोन, बैसिल थम्पी, जोश लिटिल के साथ साथ स्पिनर मयंक मारकंडे, मोहम्मद नबी में से किसी को खरीद सकती है. सैम बिलिंग्स, नारायण जगदीशन, सैम करन, कैमरून ग्रीन, जिमी नीशम, जेसन होल्डर जैसे खिलाड़ी पर भी दाव लगा सकती है.

IPL Auction 2023
IPL Auction 2023 में टीम का पर्स

मुंबई इंडियंस के पर्स में 20.55 करोड़ रुपए हैं, जिससे टीम 3 विदेशी और 6 भारतीय खिलाड़ी खरीद सकती है. ऑक्शन से पहले टीम ने जेसन बेहरनड्रॉफ को ट्रेड कर अपने में शामिल किया है. टीम ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, कैमरून ग्रीन, सैम करन, जेसन होल्डर के साथ साथ स्पिनर एडम जम्पा, आदिल रशीद, शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी या नारायण जगदीशन को भी लेकर आजमा सकती है.

लखनऊ सुपरजायंट्स 23.35 करोड़ रुपए में 4 विदेशी और 6 भारतीय प्लेयर्स खरीदने की तैयारी कर रही है. ऑक्शन से पहले टीम ने 7 खिलाड़ियों को रिलीज करके नए सिरे से अपनी टीम खड़ी करने की कोशिश की है. टीम को ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, सैम करन, कैमरून ग्रीन, शिवम मवी, सिकंदर रजा, जिमी नीशम, शाकिब अल हसन जैसे खिलाड़ी पर फोकस कर सकती है.

पंजाब किंग्स के पास 32.2 करोड़ रुपए झोली में हैं, जिससे वह 3 विदेशी और 6 भारतीय खिलाड़ी खरीद सकता है. अभी तक इस टीम का आईपीएल जीतने का सपना साकार नहीं हो सका है. पंजाब किंग्स ने ओपनर शिखर धवन को नया कप्तान बनाकर ऑक्शन से पहले पुराने कप्तान मयंक अग्रवाल समेत 9 प्लेयर्स को रिलीज कर दिया था. फिलहाल टीम केन विलियमसन, राइली रुसो, रासी वान डर डसेन, मनीष पांडे, निकोलस पूरन, सैम बिलिंग्स, नारायण जगदीशन के साथ साथ शाकिब अल हसन, सैम करन, बेन स्टोक्स, कैमरून ग्रीन, शिवम मावी जैसे खिलाड़ियों पर फोकस कर सकती है.

सनराइजर्स हैदराबाद के पास सबसे ज्यादा 42.25 करोड़ रुपए हैं, टीम 4 विदेशी और 9 भारतीय प्लेयर्स को खरीद सकती है. ऑक्शन से पहले टीम ने कप्तान केन विलियमसन समेत 12 प्लेयर्स रिलीज करके नए खिलाड़ियों को टीम से जोड़ने के संकेत दिए थे. टीम भुवनेश्वर कुमार को कप्तानी सौंप सकती है या किसी विदेशी खिलाड़ी को कप्तान के रूप में खरीद सकती है. टीम ऑलराउंडर्स को खरीदने पर जोर देगी, जिसमें सैम करन, बेन स्टोक्स, कैमरून ग्रीन के अलावा नारायण जगदीशन, केएस भरत, हैरी ब्रूक, नजीबुल्लाह जदरान, सैम बिलिंग्स जैसे खिलाड़ी शामिल करने के लिए जोर लगा सकती हैं.

इसे भी पढ़ें.. India vs Bangladesh 2nd Test : ऋषभ पंत-श्रेयस अय्यर की शतकीय साझेदारी, टीम इंडिया अब बढ़त की ओर

नई दिल्ली : 2023 के IPL सीजन में खेलने वाली सभी 10 टीमों ने अपनी टीम को और मजबूत करने के लिए जरूरत के हिसाब से बोली लगाने का मन बनाया है. एक टीम अधिक से अधिक 25 प्लेयर्स रख सकती है, जिनमें अधिकतम 8 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं. अपनी पूरी टीम तैयार करने के लिए एक टीम को अधिकतम 95 करोड़ रुपए तक खर्च करने की परमीशन है. मैच के दौरान एक टीम में 11 खिलाड़ी ही खेलते हैं, जिसमें अधिकतम 4 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं.

IPL Auction 2023
IPL Auction 2023 में सबसे युवा व सबसे उम्र दराज खिलाड़ी

अमित मिश्रा के नाम खास रिकॉर्ड
40 वर्षीय अमित मिश्रा तीन अलग-अलग टीमों के लिए खेलते हुए 3 हैट्रिक बनायी है. दिल्ली डेयरडेविल्स (2008), डेक्कन चार्जर्स (2011) और सनराइजर्स हैदराबाद (2013) के लिए तीन आईपीएल हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं.

स्पिनर रेहान अहमद ने छोड़ा मौका
इंग्लैंड के स्पिनर रेहान अहमद ने काउंटी क्रिकेट खेलने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए आईपीएल 2023 की नीलामी से अपना नाम वापस ले लिया है. एक समाचार एजेंसी के अनुसार, स्पिनर रेहान अहमद ने खुद को पहले लाल गेंद के काबिल बनाने के लिए काम करना चाहते हैं. वह आईपीएल से पहले अपनी काउंटी टीम लीसेस्टरशायर को वरीयता देने चाह रहे हैं. 18 वर्षीय रेहान इंग्लैंड के अब तक के सबसे कम उम्र के टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी बनकर कराची में पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में पदार्पण किया था.

IPL Auction 2023
IPL Auction 2023 की तैयारी

नीलामीकर्ता पर एक नजर
अबकी बार नीलामीकर्ता ह्यूग एडमीड्स होंगे. उन्होंने 2018 में रिचर्ड मैडले के बाद से यह काम शुरू किया है. तब से लेकर आईपीएल नीलामी की मेजबानी वही करते हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के पर्स में 7.05 करोड़ रुपए ही बचे हैं, ऑक्शन से पहले टीम ने शार्दूल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन और रहमानुल्लाह गुरबाज को ट्रे़ड कर अपने में शामिल कर लिया है, जिससे टीम के पास 14 खिलाड़ी हो गए हैं. उन्हें 8 भारतीय और 3 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करने का मौका मिल सकता है. जिसमें ओपनर बल्लेबाजे के रूप में मयंक अग्रवाल, नारायण जगदीशन को ले सकते हैं या फिर मनीष पांडे, मनदीप सिंह, राइली रुसो व हेनरिक क्लासेन को अपने पाले में करने की कोशिश कर सकते हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के पास 8.75 करोड़ रुपए हैं, क्योंकि टीम ने 18 प्लेयर्स पर 86.25 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं. टीम में 2 विदेशी और 5 भारतीय प्लेयर्स खरीदने के लिए मौका है. यह भी मयंक अग्रवाल, नारायण जगदीशन, अजिंक्य रहाणे, नाथन कूल्टर नाइल, जाय रिचर्डसन, रिले मेरिडिथ, एडम मिल्न, रीस टॉप्ले, शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल जैसे खिलाड़ियों को टारगेट कर सकते हैं.

IPL Auction 2023
IPL Auction 2023 के पहले टीम में देशी विदेशी खिलाड़ियों की स्थिति

राजस्थान रॉयल्स 13.22 करोड़ खर्च करके 4 विदेशी और 5 भारतीय खिलाड़ी खरीद सकती है. राजस्थान रॉयल्स पिछले सीजन की रनर-अप टीम बनकर संजू सैमसन की कप्तानी में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. राजस्थान रॉयल्स ऑलराउडर के रूप में सैम करन, बेन स्टोक्स, कैमरून ग्रीन, शाकिब अल हसन, शाहबाज नदीम, मोहम्मद नबी जैसे खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर सकती है.

गुजरात टाइटंस के पास 19.25 करोड़ रुपए बचे हैं. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में पहली बार में ही चैंपियन बनकर अपना झंडा गाड़ दिया था. वह 3 विदेशी व 2 भारतीय खिलाड़ियों को खरीद सकती है. गेंदबाज रीस टॉप्ले, एडम मिल्न, क्रिस जॉर्डन के साथ साथ ऑलराउंडर सैम करन, डेनियल सैम्स, बेन स्टोक्स में से कुछ खिलाड़ियों को अपने पाले में करना चाह रही है.

दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 2020 और 2021 के सीजन में प्लेऑफ तक पहुंच चुकी है. ऑक्शन में उन्होंने 5 खिलाड़ी रिलीज किए. अभी भी दिल्ली कैपिटल्स के पास 2 विदेशी और 3 भारतीय खिलाड़ी खरीदने के लिए 19.45 करोड़ रुपए बचे हैं. पहली बार IPL जीतने के लिए कुछ मैच विनर्स को टीम में शामिल करना चाह रही है. इसलिए टीम राइली रुसो, रासी वान डर डसेन, मनीष पांडे, हैरी ब्रूक, सैम बिलिंग्स, ऑलराउंडर जिमी नीशाम, सैम करन, बेन स्टोक्स, शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी जैसे खिलाड़ियों को टारगेट कर सकती है.

चेन्नई सुपर किंग्स के पास 20.45 करोड़ रुपए बचे हैं. ऑक्शन से पहले उन्होंने ड्वेन ब्रावो समेत कुछ प्लेयर्स रिलीज करके अपने पास 2 विदेशी और 5 भारतीय खिलाड़ी खरीदने की तैयारी कर रखी है. फिलहाल टीम तेज गेंदबाज वरुण आरोन, बैसिल थम्पी, जोश लिटिल के साथ साथ स्पिनर मयंक मारकंडे, मोहम्मद नबी में से किसी को खरीद सकती है. सैम बिलिंग्स, नारायण जगदीशन, सैम करन, कैमरून ग्रीन, जिमी नीशम, जेसन होल्डर जैसे खिलाड़ी पर भी दाव लगा सकती है.

IPL Auction 2023
IPL Auction 2023 में टीम का पर्स

मुंबई इंडियंस के पर्स में 20.55 करोड़ रुपए हैं, जिससे टीम 3 विदेशी और 6 भारतीय खिलाड़ी खरीद सकती है. ऑक्शन से पहले टीम ने जेसन बेहरनड्रॉफ को ट्रेड कर अपने में शामिल किया है. टीम ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, कैमरून ग्रीन, सैम करन, जेसन होल्डर के साथ साथ स्पिनर एडम जम्पा, आदिल रशीद, शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी या नारायण जगदीशन को भी लेकर आजमा सकती है.

लखनऊ सुपरजायंट्स 23.35 करोड़ रुपए में 4 विदेशी और 6 भारतीय प्लेयर्स खरीदने की तैयारी कर रही है. ऑक्शन से पहले टीम ने 7 खिलाड़ियों को रिलीज करके नए सिरे से अपनी टीम खड़ी करने की कोशिश की है. टीम को ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, सैम करन, कैमरून ग्रीन, शिवम मवी, सिकंदर रजा, जिमी नीशम, शाकिब अल हसन जैसे खिलाड़ी पर फोकस कर सकती है.

पंजाब किंग्स के पास 32.2 करोड़ रुपए झोली में हैं, जिससे वह 3 विदेशी और 6 भारतीय खिलाड़ी खरीद सकता है. अभी तक इस टीम का आईपीएल जीतने का सपना साकार नहीं हो सका है. पंजाब किंग्स ने ओपनर शिखर धवन को नया कप्तान बनाकर ऑक्शन से पहले पुराने कप्तान मयंक अग्रवाल समेत 9 प्लेयर्स को रिलीज कर दिया था. फिलहाल टीम केन विलियमसन, राइली रुसो, रासी वान डर डसेन, मनीष पांडे, निकोलस पूरन, सैम बिलिंग्स, नारायण जगदीशन के साथ साथ शाकिब अल हसन, सैम करन, बेन स्टोक्स, कैमरून ग्रीन, शिवम मावी जैसे खिलाड़ियों पर फोकस कर सकती है.

सनराइजर्स हैदराबाद के पास सबसे ज्यादा 42.25 करोड़ रुपए हैं, टीम 4 विदेशी और 9 भारतीय प्लेयर्स को खरीद सकती है. ऑक्शन से पहले टीम ने कप्तान केन विलियमसन समेत 12 प्लेयर्स रिलीज करके नए खिलाड़ियों को टीम से जोड़ने के संकेत दिए थे. टीम भुवनेश्वर कुमार को कप्तानी सौंप सकती है या किसी विदेशी खिलाड़ी को कप्तान के रूप में खरीद सकती है. टीम ऑलराउंडर्स को खरीदने पर जोर देगी, जिसमें सैम करन, बेन स्टोक्स, कैमरून ग्रीन के अलावा नारायण जगदीशन, केएस भरत, हैरी ब्रूक, नजीबुल्लाह जदरान, सैम बिलिंग्स जैसे खिलाड़ी शामिल करने के लिए जोर लगा सकती हैं.

इसे भी पढ़ें.. India vs Bangladesh 2nd Test : ऋषभ पंत-श्रेयस अय्यर की शतकीय साझेदारी, टीम इंडिया अब बढ़त की ओर

Last Updated : Dec 23, 2022, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.