नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ शारजाह में हुए आईपीएल 2021 के मुकाबले के दौरान कप्तान ऋषभ पंत ने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़कर दिल्ली कैपिटल्स के लिए उपलब्धि हासिल की.
बता दें, कप्तान ऋषभ पंत ने मंगलवार को हुए मुकाबले के दौरान 38 रन बनाए और दिल्ली के पूर्व कप्तान सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा. सहवाग ने फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए 85 पारी में सर्वाधिक 2 हजार 382 रन बनाए हैं. लेकिन पंत ने 75 पारी में 2 हजार 390 रन बनाकर सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2021: आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स में होगी टक्कर
दिल्ली के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर 82 पारी में 2 हजार 291 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं. जबकि शिखर धवन 58 पारियों में 1 हजार 933 रन बनाकर इस सूची में चौथे नंबर पर हैं.
दिल्ली के टीम मैनजमेंट को उम्मीद है कि धवन, अय्यर और पंत इस सीजन में लगातार ऐसे ही खेलेंगे और टीम को पहली बार विजेता बनाने में मदद करेंगे.