ETV Bharat / sports

Ind vs WI: कोलकाता पहुंची टीम इंडिया, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाएगी T-20 सीरीज - Cricket News

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच 16 फरवरी को खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी कोलकाता पहुंच चुके हैं.

Virat Kohli  Rohit Sharma  India vs west indies  Kolkata  T-20 Match  Sports News  Cricket News  team india reached kolkata
India vs West Indies
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 4:15 PM IST

हैदराबाद: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज के बाद अब 16 फरवरी से टी-20 सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए टीम इंडिया के खिलाफ कोलकाता पहुंच चुके हैं. बता दें, हाल ही में हुए आईपीएल ऑक्शन 2022 के बाद अधिकतर खिलाड़ियों मनोबल बढ़ा होगा. क्योंकि अधिकतर खिलाड़ियों को ऑक्शन में अच्छी रकम मिली है.

बीसीसीआई ने टीम इंडिया के कोलकाता पहुंचने के बाद एक वीडियो शेयर किया है. इसमें खिलाड़ियों के अहमदाबाद से निकलने से लेकर कोलकाता पहुंचने तक का सफर दिखाया गया है. इस पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी है. इसे कई यूजर्स ने रीट्वीट भी किया है.

गौरतलब है, भारतीय टीम ने तीसरे वनडे में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को हरा दिया था. लगातार तीसरी जीत के साथ ही भारतीय टीम ने विंडीज का क्लीन स्वीप कर दिया. तीसरे वनडे में टीम इंडिया को 96 रनों से जीत मिली. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 265 रन बनाए, जवाब में विंडीज टीम 169 रनों पर ढेर हो गई थी.

यह भी पढ़ें: IPL Auction 2022: ऑक्शन में ऐसा-ऐसा वाक्या हुआ, जो किसी ने सोचा भी नहीं था

भारत की जीत में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने शानदार अर्धशतक लगाए. गेंदबाजी में दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन किए थे. सिराज और कृष्णा ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. कुलदीप, दीपक चाहर को दो-दो विकेट मिले. वेस्टइंडीज की ओर से निकोलस पूरन ने 34 और ओडीन स्मिथ ने 36 रनों की पारी खेली. बाकी कोई बल्लेबाज टीम इंडिया की गेंदबाजी के सामने ठहर नहीं सका.

यह भी पढ़ें: IPL Auction 2022: मन मोह लेंगी ऑक्शन की ये खास तस्वीरें...

बल्लेबाजी में भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 80 रनों का योगदान दिया था. ऋषभ पंत ने भी 56 रनों की पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों के बीच 110 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद लोअर मिडिल ऑर्डर में दीपक चाहर ने 38 और वॉशिंगटन सुंदर ने 33 रनों का अहम योगदान दिया. दोनों बल्लेबाजों ने 8वें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की.

हैदराबाद: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज के बाद अब 16 फरवरी से टी-20 सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए टीम इंडिया के खिलाफ कोलकाता पहुंच चुके हैं. बता दें, हाल ही में हुए आईपीएल ऑक्शन 2022 के बाद अधिकतर खिलाड़ियों मनोबल बढ़ा होगा. क्योंकि अधिकतर खिलाड़ियों को ऑक्शन में अच्छी रकम मिली है.

बीसीसीआई ने टीम इंडिया के कोलकाता पहुंचने के बाद एक वीडियो शेयर किया है. इसमें खिलाड़ियों के अहमदाबाद से निकलने से लेकर कोलकाता पहुंचने तक का सफर दिखाया गया है. इस पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी है. इसे कई यूजर्स ने रीट्वीट भी किया है.

गौरतलब है, भारतीय टीम ने तीसरे वनडे में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को हरा दिया था. लगातार तीसरी जीत के साथ ही भारतीय टीम ने विंडीज का क्लीन स्वीप कर दिया. तीसरे वनडे में टीम इंडिया को 96 रनों से जीत मिली. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 265 रन बनाए, जवाब में विंडीज टीम 169 रनों पर ढेर हो गई थी.

यह भी पढ़ें: IPL Auction 2022: ऑक्शन में ऐसा-ऐसा वाक्या हुआ, जो किसी ने सोचा भी नहीं था

भारत की जीत में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने शानदार अर्धशतक लगाए. गेंदबाजी में दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन किए थे. सिराज और कृष्णा ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. कुलदीप, दीपक चाहर को दो-दो विकेट मिले. वेस्टइंडीज की ओर से निकोलस पूरन ने 34 और ओडीन स्मिथ ने 36 रनों की पारी खेली. बाकी कोई बल्लेबाज टीम इंडिया की गेंदबाजी के सामने ठहर नहीं सका.

यह भी पढ़ें: IPL Auction 2022: मन मोह लेंगी ऑक्शन की ये खास तस्वीरें...

बल्लेबाजी में भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 80 रनों का योगदान दिया था. ऋषभ पंत ने भी 56 रनों की पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों के बीच 110 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद लोअर मिडिल ऑर्डर में दीपक चाहर ने 38 और वॉशिंगटन सुंदर ने 33 रनों का अहम योगदान दिया. दोनों बल्लेबाजों ने 8वें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.