हैदराबाद: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम की कप्तानी ऋषभ पंत करेंगे, जबकि दक्षिण अफ्रीका की कमान टेंबा बावुमा संभालेंगे. भारतीय टीम को सीरीज की शुरुआत से एक दिन पहले दो करारे झटके लगे. केएल राहुल और कुलदीप यादव चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं.
बीसीसीआई ने ट्वीट करके जानकारी दी कि केएल राहुल दाएं तरफ ग्रोइन चोट के कारण आगामी सीरीज से बाहर हो गए हैं. वहीं, कुलदीप यादव को पिछली शाम नेट्स पर बल्लेबाजी करते समय दाएं हाथ में चोट लगी, जिसके कारण वो भी सीरीज से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों के विकल्प की घोषणा नहीं की है. बोर्ड ने ऋषभ पंत को सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया है, जबकि हार्दिक पांड्या को उप-कप्तानी सौंपी गई है.
-
Team India Captain KL Rahul has been ruled out of the T20I series against South Africa owing to a right groin injury while Kuldeep Yadav will miss out in the T20I series after getting hit on his right hand while batting in the nets last evening.@Paytm #INDvSA
— BCCI (@BCCI) June 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Team India Captain KL Rahul has been ruled out of the T20I series against South Africa owing to a right groin injury while Kuldeep Yadav will miss out in the T20I series after getting hit on his right hand while batting in the nets last evening.@Paytm #INDvSA
— BCCI (@BCCI) June 8, 2022Team India Captain KL Rahul has been ruled out of the T20I series against South Africa owing to a right groin injury while Kuldeep Yadav will miss out in the T20I series after getting hit on his right hand while batting in the nets last evening.@Paytm #INDvSA
— BCCI (@BCCI) June 8, 2022
दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने मजबूत स्क्वाड के साथ भारत आई है. जबकि भारत ने कई युवा चेहरों को शामिल किया है. भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को आगामी सीरीज के लिए आराम दिया गया है. जडेजा चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हैं. दोनों टीमों के बीच आंकड़ों पर गौर करें तो भारत का पलड़ा भारी नजर आता है.
यह भी पढ़ें: Ind vs SA: बावुमा को हार का डर, पंत को जज्बे के साथ उतरने की चाहत
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 15 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. भारत ने नौ मुकाबले जीते, जबकि प्रोटियाज टीम 6 मैच जीतने में सफल रही है. हालांकि, दक्षिण अफ्रीका का भारत में मेजबान टीम के खिलाफ रिकॉर्ड प्रभावी है. प्रोटियाज टीम ने भारत में चार टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें से तीन जीते. भारत सिर्फ एक मैच जीत सका.
-
.@RishabhPant17 takes us through his emotions on leading #TeamIndia. 👍 👍#INDvSA | @Paytm pic.twitter.com/EVS59jHtMw
— BCCI (@BCCI) June 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">.@RishabhPant17 takes us through his emotions on leading #TeamIndia. 👍 👍#INDvSA | @Paytm pic.twitter.com/EVS59jHtMw
— BCCI (@BCCI) June 8, 2022.@RishabhPant17 takes us through his emotions on leading #TeamIndia. 👍 👍#INDvSA | @Paytm pic.twitter.com/EVS59jHtMw
— BCCI (@BCCI) June 8, 2022
भारतीय टीम की कोशिश पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की होगी. भारतीय टीम ने लगातार 12 टी-20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं और अगर पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच वो जीतती है तो उसकी 13वीं जीत होगी. भारत इस समय अफगानिस्तान और रोमानिया के साथ लगातार 12 टी-20 इंटरनेशनल मैच जीतकर संयुक्त रूप से शीर्ष पर है. एक जीत के साथ भारतीय टीम वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम: रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल.
दक्षिण अफ्रीका टीम: क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, टेंबा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रासी वान डर डुसैन, डेविड मिलर, ड्वेन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्ट्जे, मार्को यानसेन और तबरेज शम्सी.