सेंचुरियन: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल जारी है. दक्षिण अफ्रीका को उसकी पहली पारी में 197 रन पर ढेर करने के बाद भारत की दूसरी पारी शुरू हो गई है.
मयंक अग्रवाल और केएल राहुल की सलामी जोड़ी क्रीज पर है. भारत के पास पहली पारी में 130 रन की लीड है. इससे पहले, भारत ने अपनी पहली पारी में 327 रन का स्कोर बनाया था.
-
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) December 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
A 5-wkt haul for @MdShami11 as South Africa are all out for 197 runs.#TeamIndia have a lead of 130.
Scorecard - https://t.co/eoM8MqSQgO #SAvIND pic.twitter.com/1a3JnHphIM
">Innings Break!
— BCCI (@BCCI) December 28, 2021
A 5-wkt haul for @MdShami11 as South Africa are all out for 197 runs.#TeamIndia have a lead of 130.
Scorecard - https://t.co/eoM8MqSQgO #SAvIND pic.twitter.com/1a3JnHphIMInnings Break!
— BCCI (@BCCI) December 28, 2021
A 5-wkt haul for @MdShami11 as South Africa are all out for 197 runs.#TeamIndia have a lead of 130.
Scorecard - https://t.co/eoM8MqSQgO #SAvIND pic.twitter.com/1a3JnHphIM
लुंगी एनगिडी की कहर बरपाती गेंदबाजी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन भारत को पहली पारी में 327 रन पर रोक दिया. दूसरे दिन लगातार बारिश होने के कारण पिच से गेंदबाजों को मदद मिल रही थी और एनगिडी ने इसका पूरा फायदा उठाकर 24 ओवरों में 71 रन देकर छह विकेट लिए.
यह भी पढ़ें: IND VS SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फॉर्म में दिख रहे बुमराह, चोटिल होने के बाद मैदान में लौंटे
भारत ने तीन विकेट पर 272 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन 55 रन के अंदर बाकी बचे सात विकेट गंवा दिए. एनगिडी को कगिसो रबाडा का अच्छा सहयोग मिला, जिन्होंने 72 रन देकर तीन विकेट हासिल किये जिसमें शतकवीर केएल राहुल (123) का विकेट भी शामिल है.