भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा मुकाबला हेडिंग्ले के लीड्स में खेला जा रहा है. आज यानी 25 अगस्त 2021 को मैच का पहला दिन है. विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है. विराट कोहली ने इस मैच में दूसरे टेस्ट वाली ही प्लेइंग इलेवन रखी है. वहीं, इंग्लैंड इस मैच में दो बदलाव के साथ उतरा है.
बता दें, भारत का इस मैदान में अच्छा रिकॉर्ड है. ऐसे में वह इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगा. वहीं इंग्लैंड सीरीज में बराबरी करने के इरादे से उतरेगा.
यह भी पढ़ें: WI vs PAK: पाकिस्तान ने जीता दूसरा टेस्ट, सीरीज 1-1 से बराबर
इंग्लैंड की टीम में कुछ बदलाव किये गए हैं. जो रूट ने कहा कि डॉम सिबली की जगह डेविड मलान को टीम में शामिल किया गया है. मार्क वुड की जगह क्रैग ओवरटन को टीम में शामिल किया गया है. साकिब महमूद को डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है. जो रूट ने कहा कि ओवरटन रेड बॉल क्रिकेट में बेहतरीन गेंदबाजी करते रहे हैं इसलिए उनको चुना गया है.
टीमें
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, सैम करन, क्रैग ओवरटन, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन.