नई दिल्ली: भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में कई टीमें उनको लेने के लिए मैदान पर उतरेंगी. क्योंकि युवा क्रिकेटर अपनी शानदार बल्लेबाजी से कभी भी मैच को जिता सकते हैं. उन्होंने कहा, टीम में किशन की उपस्थिति बल्लेबाजी विभाग में बढ़त प्रदान करती है. क्योंकि 23 वर्षीय खिलाड़ी का टी-20 में 130 से अधिक का स्ट्राइक रेट है.
हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, यह कठिन होगा, क्योंकि नीलामी में कई टीमें ईशान किशन के लिए उतरेंगी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम निश्चित रूप से उन्हें पाना चाहेगी.
यह भी पढ़ें: U-19 WC विजेता कप्तान यश को लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज का बड़ा बयान
उन्होंने आगे कहा, मैं किशन का प्रशंसक हूं. अपनी क्षमता पर, किसी भी दिन वह 30 गेंदों पर 70-80 रन बना सकते हैं और अपनी टीम के लिए मैच जीत सकते हैं. वह आने वाले समय में एक बहुत बड़ा खिलाड़ी बनेंगे. अगर उनके जैसा खिलाड़ी किसी भी टीम में जाता है, तो उन्हें नेतृत्व की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए.
इससे पहले, भारत के क्रिकेटर दिनेश कार्तिक और पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने भी युवा विकेटकीपर और बल्लेबाज की क्षमता की सराहना करते हुए कहा था कि गेंद को हिट करने की उनकी क्षमता उन्हें अलग खिलाड़ियों की सूची में रखती है.
यह भी पढ़ें: आईपीएल में शॉ, अवेश और ऋतुराज का बेहतर भविष्य : पोंटिंग
मुंबई इंडियंस ने मेगा नीलामी से पहले किशन को रिहा कर दिया था, उन्होंने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, कीरोन पोलार्ड और सूर्यकुमार यादव को रिटेन किया. मार्की सेट का हिस्सा न होने के बावजूद किशन ने अपना बेस प्राइस दो करोड़ रुपए रखा है.