ETV Bharat / sports

Javed Miandad on BCCI : भारत के फैसले से बौखलाया पाकिस्तान, पूर्व क्रिकेटर के बिगड़े बोल

author img

By

Published : Feb 7, 2023, 6:46 AM IST

Updated : Feb 7, 2023, 7:05 AM IST

India Asia Cup 2023 : एशिया कप को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है. भारत के पाकिस्तान नहीं जाने के फैसले के चलते पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने भड़काऊ बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर भारतीय टीम उनके देश नहीं आती है तो पाकिस्तान को भी नहीं जाना चाहिए.

Javed Miandad on BCCI
पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज जावेद मियांदाद

नई दिल्ली : एशिया कप 2023 को लेकर बीसीसीआई ने साफ कह दिया है कि अगर यह टूर्नामेंट किसी न्यूट्रल वेन्यू पर होता है तो वह इसमें हिस्सा लेंगे. भारत ने इस एशिया कप को यूएई में शिफ्ट करने की मांग की है. इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान में एशिया कप खेलने से इनकार कर दिया है. भारत के इस फैसले से पाकिस्तान में खलबली मच गई है. इसके चलते पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने भड़क गए और उन्होंने भड़काऊ बयान दे डाला है. मियांदाद ने कहा है कि भारतीय टीम अगर पाकिस्तान में नहीं आती है तो हमें भी भारत का दौरा नहीं करना चाहिए.

दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने एशिया कप को लेकर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान को मेजबानी का मौका मिल रहा है ऐसे में आईसीसी को अपना रोल निभाना चाहिए और ऐसे मामलों को सुलझाना चाहिए. इतना ही नहीं जावेद मियांदाद ने बीसीसीआई की आलोचना करते हुए 'Go to hell' शब्द का इस्तेमाल किया. बतादें कि एशिया कप 2023 को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. अभी हाल ही हुई एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठम में BCCI के सचिव जय शाह ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. अगर यह टूर्नामेंट कहीं और होता है तभी इंडिया टीम इसमें हिस्सा लेगी.

BCCI के सचिव जय शाह के बयान पर जावेद मियांदाद ने पलटवार करते हुए कहा है कि ICC को सभी टीमों के लिए एक नियम बनाना चाहिए, जिसके अनुसार अगर कोई टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से इनकार करती है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए. भारत का क्राउड काफी बुरा बर्ताव करता है. अगर टीम इंडिया हारती है तो फैंस बेकाबू हो जाते हैं. बतादें कि इस बार एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन भारत ने वहां जाने से मना कर दिया है. इस पर पाकिस्तान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अगर भारत उनके मुल्क में एशिया कप खेलने नहीं आता है तो वह भी वनडे वर्ल्डकप 2023 खेलने के लिए भारत नहीं जाएंगे.

पढ़ें- Womens Premier League : डब्ल्यूपीएल का आयोजन मुंबई में चार से 26 मार्च तक

नई दिल्ली : एशिया कप 2023 को लेकर बीसीसीआई ने साफ कह दिया है कि अगर यह टूर्नामेंट किसी न्यूट्रल वेन्यू पर होता है तो वह इसमें हिस्सा लेंगे. भारत ने इस एशिया कप को यूएई में शिफ्ट करने की मांग की है. इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान में एशिया कप खेलने से इनकार कर दिया है. भारत के इस फैसले से पाकिस्तान में खलबली मच गई है. इसके चलते पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने भड़क गए और उन्होंने भड़काऊ बयान दे डाला है. मियांदाद ने कहा है कि भारतीय टीम अगर पाकिस्तान में नहीं आती है तो हमें भी भारत का दौरा नहीं करना चाहिए.

दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने एशिया कप को लेकर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान को मेजबानी का मौका मिल रहा है ऐसे में आईसीसी को अपना रोल निभाना चाहिए और ऐसे मामलों को सुलझाना चाहिए. इतना ही नहीं जावेद मियांदाद ने बीसीसीआई की आलोचना करते हुए 'Go to hell' शब्द का इस्तेमाल किया. बतादें कि एशिया कप 2023 को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. अभी हाल ही हुई एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठम में BCCI के सचिव जय शाह ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. अगर यह टूर्नामेंट कहीं और होता है तभी इंडिया टीम इसमें हिस्सा लेगी.

BCCI के सचिव जय शाह के बयान पर जावेद मियांदाद ने पलटवार करते हुए कहा है कि ICC को सभी टीमों के लिए एक नियम बनाना चाहिए, जिसके अनुसार अगर कोई टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से इनकार करती है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए. भारत का क्राउड काफी बुरा बर्ताव करता है. अगर टीम इंडिया हारती है तो फैंस बेकाबू हो जाते हैं. बतादें कि इस बार एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन भारत ने वहां जाने से मना कर दिया है. इस पर पाकिस्तान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अगर भारत उनके मुल्क में एशिया कप खेलने नहीं आता है तो वह भी वनडे वर्ल्डकप 2023 खेलने के लिए भारत नहीं जाएंगे.

पढ़ें- Womens Premier League : डब्ल्यूपीएल का आयोजन मुंबई में चार से 26 मार्च तक

Last Updated : Feb 7, 2023, 7:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.