नई दिल्ली: साल 2022-23 शेड्यूल के अनुसार, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अगले साल मार्च में भारत के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. अफगानिस्तान टीम अगले दो साल के दौरान 52 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेगी, जिसमें 37 वनडे, 12 टी-20 और तीन टेस्ट मैच शामिल हैं.
इन दो साल में, अफगानिस्तान साल 2022 में एशिया कप और आईसीसी टी-20 विश्व कप. इसके बाद साल 2023 में एशिया कप और आइसीसी वनडे 50-ओवर विश्व कप खेलेगा.
-
We are pleased to announce our FTP schedule for 2022-23. This includes a total of 37 ODIs, 12 T20Is & 3 tests in the period. Moreover, the national team will be taking part in various ICC & ACC events in two years.
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) December 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
More: https://t.co/QObIpDclje@ICC pic.twitter.com/KoujvfTlRi
">We are pleased to announce our FTP schedule for 2022-23. This includes a total of 37 ODIs, 12 T20Is & 3 tests in the period. Moreover, the national team will be taking part in various ICC & ACC events in two years.
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) December 13, 2021
More: https://t.co/QObIpDclje@ICC pic.twitter.com/KoujvfTlRiWe are pleased to announce our FTP schedule for 2022-23. This includes a total of 37 ODIs, 12 T20Is & 3 tests in the period. Moreover, the national team will be taking part in various ICC & ACC events in two years.
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) December 13, 2021
More: https://t.co/QObIpDclje@ICC pic.twitter.com/KoujvfTlRi
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने एक विज्ञप्ति में कहा, सीमित ओवरों के बड़े टूर्नामेंटों को देखते हुए क्रिकेट टीम टेस्ट मैच की तुलना में ज्यादा सफेद गेंद के मैचों पर ही ध्यान दे रही है. अफगानिस्तान अगले साल की शुरुआत नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से करेगा और साल का अंत जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन प्रारूपों की सीरीज के साथ करेगा.
यह भी पढ़ें: कोहली के ब्रेक को लेकर अजहर ने दिया बयान
गौरतलब है, अफगानिस्तान क्रिकेट हाल ही में एक कठिन दौर से गुजरा है. क्योंकि देश में तालिबान के कब्जे के बाद कई टूर्नामेंटों को रद्द कर दिया गया है. इस बीच अफगान फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि टीम अगले साल जनवरी में तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए कतर में नीदरलैंड की मेजबानी करने वाली है.