ETV Bharat / sitara

बेटे अरहान के जन्मदिन पर मलाइका ने शेयर की तस्वीर, मौसी अमृता ने कही ये बात - Arhaans 19th birthday

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान, हायर एजुकेशन के लिए विदेश गए हुए हैं. आज अरहान अपना 19वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने बेटे की तस्वीर शेयर करते माय बर्थडे बॉय आई मिस यू लिख कर उन्हें विश किया है.

मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 12:53 PM IST

हैदराबाद: अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अपने बेटे अरहान खान के जन्मदिन पर उनको मिस कर रही हैं. मलाइका ने अरहान की इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा कर उन्हें बर्थडे विश किया है. पोस्ट में अरहान खान वाइट टी-शर्ट पहने काफी डैशिंग लग रहे हैं. अहान खान पढ़ाई करने विदेश गए हुए हैं.

आज मलाइका के दिल के टुकड़े अरहान खान का जन्मदिन है. अरहान आज अपना 19वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में अभिनेत्री ने अरहान की एक फोटो शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. अरहान के जन्मदिन पर एक्ट्रेस के फैंस व बॉलीवुड सितारे भी जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस की पोस्ट पर अमू अरोड़ा, महीप कपूर, अदिति गोवित्रिकर, भावना पांडे समेत कई हस्तियां अरहान खान को जन्मदिन की मुबारकबाद दे रही हैं. वही, दूसरी तरफ अरहान की मौसी अमृता अरोड़ा ने अपने इंस्टग्राम स्टोरी पर अरहान की तस्वीर शेयरी कर अरहान को जन्मदिन की बधाई दीं हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- favorite boy my main man और अरहान के टैग करते हुए लिखा love you boo.

फोटो- अमृता अरोड़ा के इंस्टाग्राम से
फोटो- अमृता अरोड़ा के इंस्टाग्राम से

गौरतलब है कि अरहान खान मलाइका के एक्स पति एवं बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान के बेटे हैं, लेकिन दोनों का 2017 में ही तलाक हो गया था. अरहान अपनी मॉम के इंस्टाग्राम पोस्ट पर लगातार दिखते रहते हैं. इस साल अरहान खान अपना जन्मदिन विदेश में ही मना रहे हैं.

बीते दिनों अरहान के पढ़ाई के जाने के वक्त मलाइका ने एक इमोशनल पोस्ट साझा किया था. एक्ट्रेस ने अरहान के साथ पीठ दिखाए अपनी फोटो शेयर कर लिखा था 'हम दोनों ही एक नए सफर पर निकल पड़े हैं, एक इंसान नर्वसनेस, डर, उत्सुकता, दूरी, नया अनुभव से भरा...पर मैं बस इतना जानती हूं कि मैं अपने अरहान पर सुपर डुपर प्राउड हूं. ये पंख फैलाने का तुम्हारा वक्त है, उड़ों और अपनी जिंदगी के सभी सपनों को जियो...अभी से तुम्हें मिस कर रही हूं.' मलाइका और अरबाज पूरे 19 साल साथ रहने के बाद साल 2017 में तलाक लेकर एक-दूसरे से अलग हो गए थे. अरबाज़ और मलाइका की शादी साल 2008 में हुई थी.

ये भी पढ़ें: अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा संग मनाई दिवाली, यहां कराया डिनर, देखें तस्वीरें

मलाइका अरोड़ा ने करीना कपूर के चैट शो ‘व्हाट वुमन वांट्स’ में बताया था कि, ‘मेरा बेटा अरहान काफी समझदार है, वो यह बेहद अच्छे से समझता है कि उसके पेरेंट्स साथ रहकर खुश नहीं है उसे हमारे बीच जो कुछ भी चल रहा था उसकी पूरी समझ थी’. बहरहाल, अरहान फिलहाल आगे की पढ़ाई के लिए विदेश गए हुए हैं. पिछले दिनों एक इंटरव्यू में मलाइका ने खुद इस बात की जानकारी देते कहा था कि उन्हें बेटे के बिना रहने की आदत नहीं है और वो बेटे को बेहद मिस करती हैं’.

ये भी पढ़ें: रोमांटिक पोज में नजर आए अर्जुन-मलाइका, फैंस बोले- 'कब तक'

हैदराबाद: अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अपने बेटे अरहान खान के जन्मदिन पर उनको मिस कर रही हैं. मलाइका ने अरहान की इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा कर उन्हें बर्थडे विश किया है. पोस्ट में अरहान खान वाइट टी-शर्ट पहने काफी डैशिंग लग रहे हैं. अहान खान पढ़ाई करने विदेश गए हुए हैं.

आज मलाइका के दिल के टुकड़े अरहान खान का जन्मदिन है. अरहान आज अपना 19वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में अभिनेत्री ने अरहान की एक फोटो शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. अरहान के जन्मदिन पर एक्ट्रेस के फैंस व बॉलीवुड सितारे भी जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस की पोस्ट पर अमू अरोड़ा, महीप कपूर, अदिति गोवित्रिकर, भावना पांडे समेत कई हस्तियां अरहान खान को जन्मदिन की मुबारकबाद दे रही हैं. वही, दूसरी तरफ अरहान की मौसी अमृता अरोड़ा ने अपने इंस्टग्राम स्टोरी पर अरहान की तस्वीर शेयरी कर अरहान को जन्मदिन की बधाई दीं हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- favorite boy my main man और अरहान के टैग करते हुए लिखा love you boo.

फोटो- अमृता अरोड़ा के इंस्टाग्राम से
फोटो- अमृता अरोड़ा के इंस्टाग्राम से

गौरतलब है कि अरहान खान मलाइका के एक्स पति एवं बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान के बेटे हैं, लेकिन दोनों का 2017 में ही तलाक हो गया था. अरहान अपनी मॉम के इंस्टाग्राम पोस्ट पर लगातार दिखते रहते हैं. इस साल अरहान खान अपना जन्मदिन विदेश में ही मना रहे हैं.

बीते दिनों अरहान के पढ़ाई के जाने के वक्त मलाइका ने एक इमोशनल पोस्ट साझा किया था. एक्ट्रेस ने अरहान के साथ पीठ दिखाए अपनी फोटो शेयर कर लिखा था 'हम दोनों ही एक नए सफर पर निकल पड़े हैं, एक इंसान नर्वसनेस, डर, उत्सुकता, दूरी, नया अनुभव से भरा...पर मैं बस इतना जानती हूं कि मैं अपने अरहान पर सुपर डुपर प्राउड हूं. ये पंख फैलाने का तुम्हारा वक्त है, उड़ों और अपनी जिंदगी के सभी सपनों को जियो...अभी से तुम्हें मिस कर रही हूं.' मलाइका और अरबाज पूरे 19 साल साथ रहने के बाद साल 2017 में तलाक लेकर एक-दूसरे से अलग हो गए थे. अरबाज़ और मलाइका की शादी साल 2008 में हुई थी.

ये भी पढ़ें: अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा संग मनाई दिवाली, यहां कराया डिनर, देखें तस्वीरें

मलाइका अरोड़ा ने करीना कपूर के चैट शो ‘व्हाट वुमन वांट्स’ में बताया था कि, ‘मेरा बेटा अरहान काफी समझदार है, वो यह बेहद अच्छे से समझता है कि उसके पेरेंट्स साथ रहकर खुश नहीं है उसे हमारे बीच जो कुछ भी चल रहा था उसकी पूरी समझ थी’. बहरहाल, अरहान फिलहाल आगे की पढ़ाई के लिए विदेश गए हुए हैं. पिछले दिनों एक इंटरव्यू में मलाइका ने खुद इस बात की जानकारी देते कहा था कि उन्हें बेटे के बिना रहने की आदत नहीं है और वो बेटे को बेहद मिस करती हैं’.

ये भी पढ़ें: रोमांटिक पोज में नजर आए अर्जुन-मलाइका, फैंस बोले- 'कब तक'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.