मुंबईः पुरी जगन्नाध के निर्देशन में बनने वाली आगामी फिल्म के लिए सोमवार को विजय देवरकोंडा ने मुंबई में शूटिंग शुरू कर दी है.
करण जौहर और अपूर्वा मेहता की धर्मा प्रोडक्शन्स बिना टाइटल वाली फिल्म के साथ बतौर निर्माता प्रोजेक्ट में में शामिल हुई है.
आगामी फिल्म पैन इंडिया का प्रोजेक्ट है और इसके निर्माताओं ने प्रेस रिलीज में बताया है कि यह सभी दक्षिण भारतीय भाषाओं के साथ हिंदी में भी रिलीज होगी.
'अर्जुन रेड्डी' और 'डियर कॉमरेड' जैसी हिट फिल्म के लिए मशहूर देवरकोंडा ने इस फिल्म के लिए सख्त ट्रेनिंग की है और मिक्स्ड मार्शल आर्ट समेत कई अन्य फाइट फॉर्म्स सीखने के लिए थाइलैंड भी होकर आ चुके हैं.
आगामी एक्शन ड्रामा फिल्म में स्टार के अलावा अभिनेत्री रम्या कृष्णन, रोनित रॉय, विशु रेड्डी, आली और गेटअप श्रीनू भी अहम रोल्स में हैं. हालांकि, निर्माताओं ने अभी भी फिल्म की लीडिंग लेडी का नाम अनाउंस नहीं किया है.
पढ़ें- 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' ट्रेलर : होमोफोबिया से बचाने आ रहे हैं आयुष्मान
धर्मा प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत एक्शन फिल्म को जगन्नाद्ध, जौहर, मेहता और चार्मी कौर ने सह-निर्मित किया है.
निर्देशक पुरी और अभिनेता विजय की साथ में यह पहली फिल्म है. इस फिल्म से विजय अपना हिंदी डेब्यू भी करेंगे.
तेलुगू स्टार का नाम फिल्म 'पेल्ली चूपुलु' से सामने आया. उसके बाद सबसे ज्यादा चर्चित और ब्लॉकबस्टर फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' ने उन्हें रातों-रात सुपरस्टार बना दिया.
पुरी के साथ फिल्म के अलावा अभिनेता इस साल तमिल-तेलुगू प्रोजेक्ट में भी काम करने वाले हैं, जिसका टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है.
इसी बीच, विजय की तेलुगू में बनी रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'वर्ल्ड फेमस लवर' वैलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इनपुट्स- पीटीआई