ETV Bharat / sitara

परीक्षा में पूछा सैफ-करीना के बच्चों का नाम, स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी - करीना कपूर खान

अंग्रेजी मीडियम के एक निजी स्कूल में कक्षा छठी के बच्चों का गुरुवार को जनरल नॉलेज का पेपर था. पेपर में बच्चों को दिए गए प्रश्न पत्र में सवालों के बीच एक सवाल यह पूछा गया कि करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे का नाम क्या है.

kareena
करीना कपूर (सोशल मीडिया)
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 2:51 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 3:49 PM IST

खंडवा : एक स्कूल द्वारा बच्चों से पूछे गए सवाल को सुनकर आप दंग रह जाएंगे. यह सवाल इतिहास के पन्नों से नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री की करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे से जुड़ा है. कक्षा छठवीं के बच्चों से एग्जाम में सवाल पूछा गया है कि करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे का नाम बताइए. अब यह सवाल पेपर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

स्कूल के अभिभावक संघ ने खंडवा में जिला शिक्षा विभाग से शिकायत की, जो आगे मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के पास गया. इसके बाद विभाग ने 'एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल' के प्रशासन को कारण बताओ नोटिस जारी कर मामले पर जवाब मांगा है. स्कूल शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उनके (स्कूल) जवाब के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी'.

सोशल मीडिया पर सवाल पर शोर

अंग्रेजी मीडियम के एक निजी स्कूल में कक्षा छठवीं के बच्चों का गुरुवार को जनरल नॉलेज का पेपर था. पेपर में बच्चों को दिए गए प्रश्न पत्र में सवालों के बीच एक सवाल यह पूछा गया कि करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे का नाम क्या है. बच्चों को हल करने के लिए दिया गया यह प्रश्न पत्र अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस सवाल को लेकर पालक शिक्षक संघ ने आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि देश का इतिहास गौरवशाली रहा है. ऐसे में स्कूल स्वतंत्रता संग्राम, देशभक्त और देश की वीरांगनाओं के विषय में भी सवाल पूछ सकता था.

अब क्या स्कूली बच्चों को यह भी याद रखना होगा की किस अभिनेता या अभिनेत्री के यहां पैदा हुए बच्चे का नाम क्या है. इस प्रश्न पर शिक्षक पालक संघ के संरक्षक डॉक्टर अनीश अरझरे ने आपत्ति जताते हुए स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग जिला प्रशासन से की है.

उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी एसके भोलेराव को स्कूल पर कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है. जिला शिक्षा अधिकारी ने एस के भालेराव ने इस मामले में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नोटिस जारी करने की बात कही है. उनका कहना है कि निजी शिक्षण संस्थानों को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इस प्रकार के प्रश्न परीक्षाओं में नहीं पूछे जाएं.

ये भी पढे़ं : करीना कपूर खान की ओमीक्रोन रिपोर्ट आई नेगेटिव, 13 दिन से आइसोलेट हैं एक्ट्रेस

खंडवा : एक स्कूल द्वारा बच्चों से पूछे गए सवाल को सुनकर आप दंग रह जाएंगे. यह सवाल इतिहास के पन्नों से नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री की करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे से जुड़ा है. कक्षा छठवीं के बच्चों से एग्जाम में सवाल पूछा गया है कि करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे का नाम बताइए. अब यह सवाल पेपर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

स्कूल के अभिभावक संघ ने खंडवा में जिला शिक्षा विभाग से शिकायत की, जो आगे मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के पास गया. इसके बाद विभाग ने 'एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल' के प्रशासन को कारण बताओ नोटिस जारी कर मामले पर जवाब मांगा है. स्कूल शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उनके (स्कूल) जवाब के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी'.

सोशल मीडिया पर सवाल पर शोर

अंग्रेजी मीडियम के एक निजी स्कूल में कक्षा छठवीं के बच्चों का गुरुवार को जनरल नॉलेज का पेपर था. पेपर में बच्चों को दिए गए प्रश्न पत्र में सवालों के बीच एक सवाल यह पूछा गया कि करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे का नाम क्या है. बच्चों को हल करने के लिए दिया गया यह प्रश्न पत्र अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस सवाल को लेकर पालक शिक्षक संघ ने आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि देश का इतिहास गौरवशाली रहा है. ऐसे में स्कूल स्वतंत्रता संग्राम, देशभक्त और देश की वीरांगनाओं के विषय में भी सवाल पूछ सकता था.

अब क्या स्कूली बच्चों को यह भी याद रखना होगा की किस अभिनेता या अभिनेत्री के यहां पैदा हुए बच्चे का नाम क्या है. इस प्रश्न पर शिक्षक पालक संघ के संरक्षक डॉक्टर अनीश अरझरे ने आपत्ति जताते हुए स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग जिला प्रशासन से की है.

उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी एसके भोलेराव को स्कूल पर कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है. जिला शिक्षा अधिकारी ने एस के भालेराव ने इस मामले में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नोटिस जारी करने की बात कही है. उनका कहना है कि निजी शिक्षण संस्थानों को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इस प्रकार के प्रश्न परीक्षाओं में नहीं पूछे जाएं.

ये भी पढे़ं : करीना कपूर खान की ओमीक्रोन रिपोर्ट आई नेगेटिव, 13 दिन से आइसोलेट हैं एक्ट्रेस

Last Updated : Dec 25, 2021, 3:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.