सहारनपुर: जिले में दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए हथियारों से लैस बदमाशों ने एक किसान के घर में घुसकर परिजनों को बंधक बनाया और लाखों रुपये की डकैती डाली. सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस के आला अफसर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की.
दरअसल, मामला कोतवाली बेहट इलाके के गांव कलसिया का है. गांव के आखिरी छोर पर पूर्वी यमुना नहर के किनारे सचिन शर्मा नाम के व्यक्ति का मकान है. पीड़ित के मुताबिक रात करीब 1:30 बजे कुछ लोग उसके दरवाजे पर आए और खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए दरवाजा खुलवाया. दरवाजा खुलते ही बदमाशों ने किसान को गन प्वाइंट पर ले लिया और पूरे परिवार को बंधक बना लिया. विरोध करने पर बदमाशों ने पीड़ित परिवार के साथ मारपीट भी की.
बदमाशों ने घर में रखी करीब दो लाख रुपये की नकदी, 7 तोला सोने और करीब 18 तोला चांदी के जेवरात लूट ले गए. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश छत से पीछे की तरफ कूदकर जंगल के रास्ते फरार हो गए. किसी तरह बंधन मुक्त होकर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद कोतवाली बेहट पुलिस मौके पर पहुंची. डकैती की वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और एसपी देहात अशोक कुमार मीणा और सीओ विजय पाल सिंह फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है.
एसपी देहात अशोक कुमार मीणा ने बताया कि घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घटना के खुलासे के लिए चार टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा.