आगरा: जिले के डौकी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह प्रेमी युगल का शव मिलने से सनसनी फैल गई. दोनों के शव गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हत्या की आशंका जताई जा रही है. प्रेमी-प्रेमिका एक ही गांव के रहने वाले थे. बताया गया है कि लड़की की उम्र 17 साल है. वो कक्षा नौ की छात्रा थी. 20 वर्षीय प्रेमी आगरा में किसी फैक्ट्री में काम करता था. दोनों के बीच तीन साल से प्रेम संबंध थे.
जानकारी के अनुसार, प्रेमी युगल के परिजनों को इनके संबंधों की बात पता चल गई थी. मृतक युवक की मां ने बताया कि छह महीने पहले लड़की के भाई ने दोनों को पीटा था. परिजन दोनों के रिश्ते का विरोध कर रहे थे, लेकिन प्रेमी युगल छिप छिपकर मिलते रहे.
- शनिवार शाम से प्रेमी युगल लापता थे.
- परिजन दोनों को तलाश कर रहे थे.
- इसी बीच रविवार सुबह ग्रामीणों ने गांव के समीप पेड़ से इनके शव लटके देखे.
- दोनों के गले में एक ही रस्सी से फंदा लगा हुआ था.
- सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शवों को नीचे उतारा, घटनास्थल पर छानबीन की.
- शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.
- पुलिस का कहना है कि प्रेम-प्रसंग का मामला है.
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी.