ETV Bharat / international

महामारी के पहले वर्ष में सबसे कम दर पर अमेरिका की जनसंख्या वृद्धि - 1st year of covid-19 pandemic

अंतरराष्ट्रीय प्रवासन (international migration) से लगभग 2,45,000 निवासियों की शुद्ध वृद्धि हुई, लेकिन प्राकृतिक वृद्धि से केवल 1,48,000 के आसपास निवासियों की वृद्धि हुई.

जनसंख्या वृद्धि
जनसंख्या वृद्धि
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 6:37 AM IST

वाशिंगटन : पहले से ही गिरावट का सामना कर रही अमेरिका की जनसंख्या (population of america) वृद्धि में गिरावट कोविड-19 महामारी के पहले वर्ष (1st year of covid-19 pandemic) के दौरान देश की स्थापना के बाद से सबसे कम दर पर आ गई है. इसका कारण यह है कि कोरोना वायरस की वजह से आव्रजन पर अंकुश लगा, गर्भधारण में देरी हुई और हजारों अमेरिकी लोगों की मौत हो गई.

अमेरिकी जनगणना ब्यूरो (US Census Bureau) द्वारा मंगलवार को जारी किए गए आंकड़े बताते हैं कि जुलाई 2020 से जुलाई 2021 तक अमेरिका की आबादी में केवल 3,92,665 की अतिरिक्त वृद्धि के साथ इसमें सिर्फ 0.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. जनसंख्या का अनुमान अमेरिका में जन्म, मृत्यु और प्रवास की संख्या की गणना से लिया जाता है.

पहली बार, अंतरराष्ट्रीय प्रवासन (international migration) से जुड़ी वृद्धि ने जन्म से होने वाली प्राकृतिक वृद्धि के आंकड़े को पार कर लिया है. अंतरराष्ट्रीय प्रवासन से लगभग 2,45,000 निवासियों की शुद्ध वृद्धि हुई, लेकिन प्राकृतिक वृद्धि से केवल 1,48,000 के आसपास निवासियों की वृद्धि हुई.

(पीटीआई-भाषा)

वाशिंगटन : पहले से ही गिरावट का सामना कर रही अमेरिका की जनसंख्या (population of america) वृद्धि में गिरावट कोविड-19 महामारी के पहले वर्ष (1st year of covid-19 pandemic) के दौरान देश की स्थापना के बाद से सबसे कम दर पर आ गई है. इसका कारण यह है कि कोरोना वायरस की वजह से आव्रजन पर अंकुश लगा, गर्भधारण में देरी हुई और हजारों अमेरिकी लोगों की मौत हो गई.

अमेरिकी जनगणना ब्यूरो (US Census Bureau) द्वारा मंगलवार को जारी किए गए आंकड़े बताते हैं कि जुलाई 2020 से जुलाई 2021 तक अमेरिका की आबादी में केवल 3,92,665 की अतिरिक्त वृद्धि के साथ इसमें सिर्फ 0.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. जनसंख्या का अनुमान अमेरिका में जन्म, मृत्यु और प्रवास की संख्या की गणना से लिया जाता है.

पहली बार, अंतरराष्ट्रीय प्रवासन (international migration) से जुड़ी वृद्धि ने जन्म से होने वाली प्राकृतिक वृद्धि के आंकड़े को पार कर लिया है. अंतरराष्ट्रीय प्रवासन से लगभग 2,45,000 निवासियों की शुद्ध वृद्धि हुई, लेकिन प्राकृतिक वृद्धि से केवल 1,48,000 के आसपास निवासियों की वृद्धि हुई.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.