लागोस : नाइजीरिया के सबसे बड़े शहर लागोस में रविवार को हुए कथित गैस विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
गौरतलब है कि यह विस्फोट रविवार को एक तेल पाइपलाइन के पास हुआ, जिसमें कई इमारतें, लॉरी और कारें नष्ट हो गईं थीं.
धमाका इतना जोरदार था कि कई किलोमीटर दूर तक उसकी गूंज सुनी गई थी.
इस मामले पर लागोस की प्रांतीय सरकार ने कहा, 'मलबे से अब तक 17 शव निकाले गए हैं, 25 लोग घायल हुए हैं. सभी का इलाज चल रहा है.'
ये भी पढ़ें-नाइजीरिया में भीषण सड़क हादसा, 17 लोगों की मौत
अधिकारियों ने रविवार को बताया था कि हादसे में 15 लोगों की मौत हुई है.