हैदराबाद : दो महीने से चल रहे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 के फिनाले की घड़ी नजदीक आ गई है. आज 14 अगस्त को बिग बॉस ओटीटी 2 को उनका विजेता मिल जाएगा. बिग बॉस ओटीटी 2 की फिनाले की चमचमाती स्टेज तैयार है और आज रात बिग बॉस ओटीटी 2 से बाहर हुए कंटेस्टेंट्स और शो के होस्ट सलमान खान समेत कुछ सेलेब्स भी शो में अपनी दमदार परफॉर्मेंस देते नजर आएंगे. इससे पहले शो के विजेता का एलान हो, तो हम आपको बताते हैं कि एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान में से बिग बॉस ओटीटी 2 का विजेता आखिर कौन बनने जा रहा है.
टॉप 5 कंटेस्टेंट्स
बता दें, बिग बॉस ओटीटी 2 के टॉप 5 में यूट्यूबर एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान टॉप 2 की रेस में खड़े हैं. वहीं, टॉप 5 में शामिल पूजा भट्ट, मनीषा रानी और बेबिका ध्रुवे ने भी मान लिया है कि एल्विश और अभिषेक में से ही विनर का एलान किया जाएगा.
एल्विश या अभिषेक कौन हैं आगे ?
इधर, बीबी हाउस में एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान दोनों ही एक-दूजे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. जैसा कि बिग बॉस ओटीटी 2 की थीम जनता के वोट पर आधारित है, तो इस हिसाब से शो में वाइल्ड कार्ट से एंट्री करने वाले सोशल मीडिया स्टार एल्विश यादव अपने को-कंटेस्टेंट अभिषेक पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं.
वोटिंग में किसका पलड़ा भारी ?
बीबी फैन क्लब की लेटेस्ट वोटिंग पर नजर डाले तो एल्विश आगे चल रहे हैं और टॉप 5 में से अभिषेक सेकंड नंबर पर हैं. वहीं, मनीषा तीसरे, पूजा चौथे और बेबिका आखिरी नंबर पर हैं. एल्विश और अभिषेक की वोटिंग में ज्यादा अंतर नहीं है. ऐसे में पासा कभी भी पलट सकता है, लेकिन यह मान लिया गया है कि बिग बॉस ओटीटी 2 का विनर एल्विश और अभिषेक में से ही चुना जाएगा.
एल्विश-अभिषेक की फैन आर्मी
बता दें, एल्विश और अभिषेक की फैन आर्मी बहुत बड़ी है, लेकिन इस रेस में एल्विश, अभिषेक से बहुत आगें हैं. अभिषेक के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन तो वहीं एल्विश के 13.3 मिलियन फैंस हैं. वहीं यूट्यूब की बात करें तो यहां भी एल्विश ने अभिषेक को पीछे छोड़ दिया है. यूट्यूब पर अभिषेक के 7.59 मिलियन और एल्विश के 17 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. अगर फाइनल फैसला जनता के वोट के आधार पर होता है, तो पक्का एल्विश ही बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी अपने घर ले जाएंगे. आपका क्या कहना है?