मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल हिंदी सिनेमा के सक्सेसफुल स्टार में से एक है. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को लगभग 40 साल दिए हैं. इन 40 सालों में उन्होंने कई हिट-सुपरहिट फिल्में दी है. हाल ही में उन्होंने गदर-2 से बड़े पर्दे पर शानदार वापसी की है. वहीं अब अपने छोटे बेटे राजवीर देओल को बॉलीवुड में लाने की तैयारी में हैं. राजवीर फिल्म दोनो से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार है. उनकी फिल्म 8 अक्टूबर को रिलीज होगी. इस बीच राजवीर ने अपनी पिता और उनकी लेटेस्ट फिल्म गदर-2 के बारे में खुलासा किया है.
एक इंटरव्यू में राजवीर से पूछा गया कि उनके पिता सनी देओल ने इस इंडस्ट्री में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, तो क्या वे उन्हें लेकर प्रोटेक्टिव है? राजवीर ने बताया, 'मेरे डैड मेरे और मेरे भाई को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं. उन्हें इंडस्ट्री और दुनिया के बारे में पता है. तो वो ज्यादा देर तक प्रोटेक्विट नहीं रहते हैं. वे कहते हैं कि जाओ दुनिया में लोगों से इंटरेक्ट हो.'
वहीं, राजवीर से उनके पिता की फिल्म गदर-2 की सक्सेस के बारे में पूछा गया. तब किड स्टार ने बताया कि पूरा परिवार शॉक्ड था. किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि गदर-2 को दर्शकों और फैंस से इतना प्यार मिलेगा. यह हमारे फैमिली की बड़ी जीत होगी.
राजवीर से पूछा गया कि आप दोनो से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे है. यह फिल्म गदर-2 के रिलीज होने के दो महीने बाद पर्दे पर आ रही है. तो क्या आपके फैमिली की ओर से ज्यादा दबाव डाला गया है? राजवीर ने बताया, नहीं. दोनों फिल्में अलग हैं. मैं उनके लिए काफी खुश हूं. उन्होंने फिल्म पर बहुत मेहनत किया है. यह किसी सपने से कम नहीं है. कभी कभी हम सारे रिजल्ट से भी शॉक्ड हो जाते हैं.