मुंबई : शाहरुख खान ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही फिल्म 'पठान' से साबित कर दिया है कि उनका स्टारडम अभी जिंदा है. 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म पठान ने 5 दिनों में वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा आसानी से पार कर लिया है. देश और दुनियाभर के थिएटर्स दर्शकों की खचाखच भीड़ से भरे हुए हैं. 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई की सुनामी ला दी है. सिनेमाघरों में 'पठान' के आस-पास कोई भी फिल्म नहीं टिक रही है.
पांचवें दिन किया करिश्माई कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ से ओपनिंग करने वाली फिल्म 'पठान' ने महज पांच दिनों में वर्ल्डवाइड 550 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. फिल्म ने इससे पहले 4 दिन में 400 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने पांचवें दिन 65 करोड़ रुपये का करिश्माई कलेक्शन किया है.
पहले दिन से पांचवें दिन तक की कमाई
'पठान' ने ओपनिंग डे पर 55 करोड़, दूसरे दिन 70 करोड़, तीसरे दिन 38 करोड़, चौथे दिन 51.4 करोड़ और पांचवें दिन 65 करोड़ का कलेक्शन थिएटर्स मे आग लगा दी है.
सबसे तेज 250 करोड़ कमाने वाली फिल्म
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज 250 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बन गई है 'पठान'. शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने महज 5 दिनों में 277 करोड़ रुपये कमाकर इतिहास रच दिया है. इस रेस में 'पठान' ने केजीएफ-2 (7 दिन), बाहुबली-2 (8 दिन), दंगल (10 दिन), संजू (10 दिन), टाइगर जिंदा है (10 दिन) को पीछे छ़ो दिया है. अब 'पठान' घेरलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ के करीब है.
ये भी पढे़ं : Protest Against Pathaan Movie in Mumbai: ताबड़तोड़ कमाई के बीच 'पठान' का विरोध, उपद्रवियों ने लगाए 'जय श्री राम' के नारे