मुंबई: आमिर खान की लाडली इरा खान ने आज गुडन्यूज देते हुए सोशल मीडिया पर अपने सगाई की तस्वीर शेयर की है. इरा खान और उनके फिटनेस ट्रेनर के बीच रिलेशनशिप को लेकर कोई छिपाव नहीं रहा, दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और अक्सर अपनी लाइफ इवेंट हो या नॉर्मल फनी डेज तस्वीरें शेयर करते रहते थे. ऐसे में आज उनका खास रिश्ता और भी मजबूत मुकाम पर आ गया. ऐसे में डिटेल्स में जानते हैं कि इरा के बॉयफ्रेंड और आमिर खान के होने वाले दामाद कौन हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि अपने फिटनेस ट्रेनर के साथ रिलेशनशिप को लेकर इरा खान चर्चा में रही हैं. नुपूर शिखरे एक फिटनेस ट्रेनर हैं, वह कुछ समय से इरा खान को ट्रेनिंग दे रहे हैं. इससे पहले एक पोस्ट में इरा ने बताया था कि उनके साथ वह जिंदगी के सबसे खूबसूरत पल जीती हैं. यही नहीं नुपूर, इरा के पिता और एक्टर आमिर खान के भी फिटनेस ट्रेनर रहे हैं. दोनों अक्सर जिम के वीडियो शेयर करते रहते हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
आगे बता दें कि इरा और आमिर के साथ ही वह लंबे समय से एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को भी ट्रेनिंग दे चुके हैं. उन्हें फिटनेस एक्सपर्ट और कंसल्टेंट रूप में भी जाना जाता है. उनका जन्म महाराष्ट्र के शहर पुणे में 17 अक्टूबर, 1985 को हुआ था. उनकी स्कूलिंग एसडी केतरिया हाई स्कूल से और मुम्बई के आरए पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से कॉलेज पूरा हुआ है.
यह भी पढ़ें- जब अमिताभ की आवाज सुनकर राजू श्रीवास्तव ने खोली थी आंखें, जानें फिर क्या हुआ