ETV Bharat / entertainment

Jawan Box Office Collection Day 24 : 'जवान' ने तोड़ा 'पठान' की वर्ल्डवाइड कमाई का रिकॉर्ड, 24 दिनों में इतना हुआ कलेक्शन - जवान वर्ल्डवाइ़ड कलेक्शन

Jawan Box Office Collection Day 24 : 'जवान' ने घरेलू कलेक्शन के बाद वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी 'पठान' की कमाई का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 30, 2023, 3:09 PM IST

Updated : Sep 30, 2023, 3:29 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की एक बार फिर बॉलीवुड पर बादशाहत कायम हो गई है. बीते चार साल से फ्लॉप चल रहे शाहरुख खान की किस्मत 2023 में आकर चमकी. मौजूदा साल की 25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान की पहली एक्शन फिल्म पठान से उनका बॉलीवुड में कमबैक हुआ था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. वहीं, बीती 7 सितंबर को रिलीज हुई शाहरुख खान के करियर की दूसरी एक्शन पैक्ड थ्रिलर फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी. फिल्म को रिलीज हुए 23 दिन हो गए हैं और अब फिल्म अपनी रिलीज के 24वें दिन में चल रही है.

फिल्म जवान ने पहले तो पठान के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 523 करोड़ के रिकॉर्ड को तोड़ा और अब फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी पठान की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

जवान की 24वें दिन की कमाई

जवान ने 23 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 387.03 का कलेक्शन कर लिया है और वहीं, जवान 24वें दिन 8 करोड़ का बिजनेस करती दिख रही है. फिल्म के 24वें दिन के कलेक्शन से आंकड़ा 395.03 होने वाला है.

हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

जवान - 525 करोड़

गदर 2 - 524.80 करोड़

पठान - 542.53 करोड़

बाहुबली 2 - 510.99 करोड़

केजीएफ 2 - 435.33 करोड़

दंगल - 374.43 करोड़

संजू - 342.57 करोड़

पीके -340.80 करोड़

टाइगर जिंदा है- 339.16 करोड़

बजरंगी भाईजान - 320.34 करोड़

'जवान' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

जवान ने महज 23 से 24 दिनों ही पठान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन (1048 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जवान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1055 करोड़ रुपये हो गया है. इसी के साथ शाहरुख खान की ही फिल्म साल 2023 के साथ-साथ इंडियन सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. वहीं, इंडियन सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड दंगल (सभी भाषा) के नाम है.

वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5 फिल्में

दंगल- 2023 करोड़

बाहुबली 2 - 1800 करोड़ से ज्यादा

आरआरआर - 1260 करोड़

केजीएफ 2- 1230 करोड़

जवान - 1055 करोड़

पठान- 1048 करोड़

बजरंगी भाईजान - 900 करोड़ से ज्यादा

ये भी पढे़ं : Jawan: शाहरुख खान की 'जवान' बनी इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, 'पठान' के करीब पहुंचा वर्ल्डवाइड कलेक्शन

हैदराबाद : बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की एक बार फिर बॉलीवुड पर बादशाहत कायम हो गई है. बीते चार साल से फ्लॉप चल रहे शाहरुख खान की किस्मत 2023 में आकर चमकी. मौजूदा साल की 25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान की पहली एक्शन फिल्म पठान से उनका बॉलीवुड में कमबैक हुआ था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. वहीं, बीती 7 सितंबर को रिलीज हुई शाहरुख खान के करियर की दूसरी एक्शन पैक्ड थ्रिलर फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी. फिल्म को रिलीज हुए 23 दिन हो गए हैं और अब फिल्म अपनी रिलीज के 24वें दिन में चल रही है.

फिल्म जवान ने पहले तो पठान के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 523 करोड़ के रिकॉर्ड को तोड़ा और अब फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी पठान की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

जवान की 24वें दिन की कमाई

जवान ने 23 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 387.03 का कलेक्शन कर लिया है और वहीं, जवान 24वें दिन 8 करोड़ का बिजनेस करती दिख रही है. फिल्म के 24वें दिन के कलेक्शन से आंकड़ा 395.03 होने वाला है.

हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

जवान - 525 करोड़

गदर 2 - 524.80 करोड़

पठान - 542.53 करोड़

बाहुबली 2 - 510.99 करोड़

केजीएफ 2 - 435.33 करोड़

दंगल - 374.43 करोड़

संजू - 342.57 करोड़

पीके -340.80 करोड़

टाइगर जिंदा है- 339.16 करोड़

बजरंगी भाईजान - 320.34 करोड़

'जवान' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

जवान ने महज 23 से 24 दिनों ही पठान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन (1048 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जवान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1055 करोड़ रुपये हो गया है. इसी के साथ शाहरुख खान की ही फिल्म साल 2023 के साथ-साथ इंडियन सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. वहीं, इंडियन सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड दंगल (सभी भाषा) के नाम है.

वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5 फिल्में

दंगल- 2023 करोड़

बाहुबली 2 - 1800 करोड़ से ज्यादा

आरआरआर - 1260 करोड़

केजीएफ 2- 1230 करोड़

जवान - 1055 करोड़

पठान- 1048 करोड़

बजरंगी भाईजान - 900 करोड़ से ज्यादा

ये भी पढे़ं : Jawan: शाहरुख खान की 'जवान' बनी इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, 'पठान' के करीब पहुंचा वर्ल्डवाइड कलेक्शन
Last Updated : Sep 30, 2023, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.