मुंबई: दोस्ती...एक ऐसा शब्द है जो कि वक्त के साथ ना तो कभी बूढ़ा हुआ और ना ही कभी धूमिल हुआ. जिंदगी में दोस्तों का साथ हो तो कठिन से कठिन राह भी आसान बन जाते हैं. फिल्मों की रंगीन दूनिया में झांके तो हम देखेंगे कि दोस्ती असल जिंदगी में जितनी हसीन है ठीक उसी तरह से उसे पर्दे पर भी उतारा गया है. फिल्म चाहे किसी भी मुद्दे पर बनी हो मगर कहीं न कहीं उसमें दोस्ती का पुट दिख जाता है. आइए आज फ्रेंडशिप डे के मौके पर देखते हैं दोस्ती पर बेस्ड कुछ बेस्ट फिल्में.
शोले (1975)
बात दोस्ती की हो तो हिंदी फिल्म जगत में दोस्ती को चमकाने वाले जय (अमिताभ बच्चन) और वीरू (धर्मेन्द्र) की शोले को पहले नंबर पर रखा जाता है. भारतीय सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक फिल्म का गाना ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे...आज भी दोस्तों की जुबा पर रहता है. सलीम-जावेद द्वारा लिखी इस फिल्म का निर्माण गोपाल दास सिप्पी ने और निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया था. इसकी कहानी जय (अमिताभ बच्चन) और वीरू (धर्मेन्द्र) नामक दो अपराधियों पर केन्द्रित है, जिन्हें डाकू गब्बर सिंह (अमजद ख़ान) से बदला लेने के लिए पूर्व पुलिस अधिकारी ठाकुर बलदेव सिंह (संजीव कुमार) अपने गांव लाता है. फिल्म में जया भादुरी और हेमा मालिनी ने भी अहम रोल निभाया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
दिल चाहता है(2001)
2001 में रिलीज हुई फ़रहान अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म दिल चाहता है में आमिर खान, सैफ अली खान, अक्षय खन्ना, प्रीति जिंटा, सोनाली कुलकर्णी और डिंपल कपाड़िया मुख्य रोल में थे. फिल्म फरहान अख्तर द्वारा लिखित और निर्देशित पहली फिल्म है. फिल्म की स्टोरी खूबसूरत तरीके से ये बयां करती है कि दोस्तों में कितना बड़ा झगड़ा क्यों न हो जाए, या मन मुटाव क्यों ना हो जाए एक वक्त में वह साथ हो ही जाते हैं. फिल्म ने हिन्दी में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए 2001 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
थ्री इडियट्स (2009)
दोस्ती पर बेस्ड चेतन भगत के फेमस अंग्रेजी उपन्यास फ़ाइव प्वांइट समवन पर बनी शानदार फिल्म दोस्ती की नई परिभाषा गढ़ती नजर आती है. फ़िल्म में आमिर ख़ान, करीना कपूर, आर माधवन, शर्मन जोशी, बोमन इरानी और ओमी वैद्य हैं. राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. फिल्म की शानदार प्रेरित करती है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
छिछोरे (2019)
इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने और निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया था. 6 सितम्बर 2019 को रिलीज हुई फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर ने आदि मुख्य किरदार निभाया था. इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार मिल चुका है. इस फिल्म में बहुत खूबसूरती से दिखाया गया है कि कैसे दोस्तों के साथ व्यक्तित्व में बदलाव आता है और इंसान बड़ी से बड़ी समस्या को भी हल कर देता है. फिल्म में सुशांत सिंह अपने बेटे के सुसाइड के प्रयास के बाद अपने कॉलेज के किस्से उसे रिकवर करने के लिए सुनाता है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा (2011)
ज़ोया अख्तर द्वारा निर्देशित इस फिल्म के मुख्य कलाकार रितिक रोशन्, फरहान अख्तर और अभय देयोल हैं. नसीरुद्दीन शाह, कैटरीना कैफ़, कल्कि कोच्लिन और अरियाड़ना कब्रोल भी फिल्म में मौजूद हैं. फिल्म का संगीत शंकर-एहसान-लॉय द्वारा दिया गया, वहीं, गीत जावेद अख्तर द्वारा लिखे गए है. दोस्ती की सीमा में बंधी खूबसूरत फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा परफॉर्मेंस की. फिल्म को 2 नेशनल अवार्ड के अलावा अन्य कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">