ETV Bharat / entertainment

पुलिस की गिरफ्त में आई ये हसीना यूट्यूबर, 80 लाख लूट व्यापारी को दी थी रेप केस में फंसाने की धमकी - दिल्ली पुलिस

शातिर यूट्यूबर नामरा कादिर को दिल्ली पुलिस ने अपने शिकंजे में ले लिया है. नामरा पर एक बिजनेसमैन को हनीट्रैप में फंसाकर उससे 80 लाख रुपये हड़पने का आरोप था.

हसीना यूट्यूबर
हसीना यूट्यूबर
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 11:23 AM IST

दिल्ली : राजधानी दिल्ली बेस्ड एक बिजनेसमैन को हनीट्रैप में फंसाकर उससे 80 लाख रुपये हड़पने वाली दिल्‍ली की शातिर यूट्यूबर नामरा कादिर को दिल्ली पुलिस ने अपने शिकंजे में ले लिया है. पुलिस ने नामरा को गिरफ्तार कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. यहां, नामरा से इस केस में पूरी पूछताछ होगी. नामरा अपना जुर्म कबूल चुकी है और अब पुलिस नामरा से लूटी हुई रकम बरामद करने में जुटी हुई है. गौरतलब है कि नामरा ने पति संग अपनी अंतरिम जमानत अर्जी कोर्ट में दी थी, जो कि खारिज हो चुकी है.

पुलिस के मुताबिक, दिनेश यादव नामक एक शख्स ने बादशाहपुर में नामरा के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी. इस शख्स ने खुद को एक बिजनेसमैन बताया और यह भी बताया था कि वह कुछ समय पहले ही यूट्यूबर नामरा कादिर के संपर्क में आया था.

कहां की रहने वाली है आरोपी यूट्यूबर?

इस केस के साथ पुलिस यह भी छानबीन कर रही है कि नामरा ने अबतक कितने लोगों को अपने हनीट्रैप के जाल में फंसाकर लूटा है. फिलहाल नामरा का पति फरार है और पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए नाकाबंदी कर दी है. बता दें नामरा दिल्ली के पॉश इलाके शालीमार गार्डन की रहने वाली है.

22 साल की यूट्यूबर के 6 लाख से ज्यादा सब्‍सक्राइबर्स

पुलिस के मुताबिक, महज 22 साल की नामरा कादिर के यूट्यूब पर 6 लाख से ज्यादा सब्‍सक्राइबर्स हैं और वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. नामरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाला बिजनेसमैन दिनेश यादव महज 21 साल का है. दिनेश ने अपनी शिकायत में बताया था कि नामरा ने पहले उसे अपने हुस्न के जाल में फंसाया और फिर धीरे-धीरे पैसों की डिमांड कर उससे 80 लाख रुपये हड़प चुकी है.

बिजनेसमैन को दी थी धमकी

दिनेश ने शिकायत में यह भी बताया है कि उसने अपने काम के प्रमोशन के लिए नामरा को पहले दो लाख रुपये दिए थे. इसके बाद वह दिनेश से पर्सनल लेवल पर बातचीत करने लगी. फिर नामरा ने अपनी बातों का जाल बुना और दिनेश से कहा है कि वह उसे पसंद करती है. नामरा ने दिनेश के सामने शादी करने का प्रस्ताव भी रख दिया.

इसके बाद दोनों की बातचीत का सिलसिला बढ़ा और फिर एक दिन अपने टारगेट को अंजाम देने के लिए नामरा ने दिनेश से बैंक कार्ड की मांग की और साथ ही यह भी धमकी दी कि अगर उसने किसी को इस बारे में बताया, तो वह उसे झूठे रेप केस में फंसा देगी. इसके बाद दिनेश ने पुलिस से मदद मांगना सही समझा.

ये भी पढे़ं : हिना खान को प्यार में मिला धोखा! 13 साल बाद ब्रेकअप, पोस्ट में छलका एक्ट्रेस का दर्द

दिल्ली : राजधानी दिल्ली बेस्ड एक बिजनेसमैन को हनीट्रैप में फंसाकर उससे 80 लाख रुपये हड़पने वाली दिल्‍ली की शातिर यूट्यूबर नामरा कादिर को दिल्ली पुलिस ने अपने शिकंजे में ले लिया है. पुलिस ने नामरा को गिरफ्तार कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. यहां, नामरा से इस केस में पूरी पूछताछ होगी. नामरा अपना जुर्म कबूल चुकी है और अब पुलिस नामरा से लूटी हुई रकम बरामद करने में जुटी हुई है. गौरतलब है कि नामरा ने पति संग अपनी अंतरिम जमानत अर्जी कोर्ट में दी थी, जो कि खारिज हो चुकी है.

पुलिस के मुताबिक, दिनेश यादव नामक एक शख्स ने बादशाहपुर में नामरा के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी. इस शख्स ने खुद को एक बिजनेसमैन बताया और यह भी बताया था कि वह कुछ समय पहले ही यूट्यूबर नामरा कादिर के संपर्क में आया था.

कहां की रहने वाली है आरोपी यूट्यूबर?

इस केस के साथ पुलिस यह भी छानबीन कर रही है कि नामरा ने अबतक कितने लोगों को अपने हनीट्रैप के जाल में फंसाकर लूटा है. फिलहाल नामरा का पति फरार है और पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए नाकाबंदी कर दी है. बता दें नामरा दिल्ली के पॉश इलाके शालीमार गार्डन की रहने वाली है.

22 साल की यूट्यूबर के 6 लाख से ज्यादा सब्‍सक्राइबर्स

पुलिस के मुताबिक, महज 22 साल की नामरा कादिर के यूट्यूब पर 6 लाख से ज्यादा सब्‍सक्राइबर्स हैं और वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. नामरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाला बिजनेसमैन दिनेश यादव महज 21 साल का है. दिनेश ने अपनी शिकायत में बताया था कि नामरा ने पहले उसे अपने हुस्न के जाल में फंसाया और फिर धीरे-धीरे पैसों की डिमांड कर उससे 80 लाख रुपये हड़प चुकी है.

बिजनेसमैन को दी थी धमकी

दिनेश ने शिकायत में यह भी बताया है कि उसने अपने काम के प्रमोशन के लिए नामरा को पहले दो लाख रुपये दिए थे. इसके बाद वह दिनेश से पर्सनल लेवल पर बातचीत करने लगी. फिर नामरा ने अपनी बातों का जाल बुना और दिनेश से कहा है कि वह उसे पसंद करती है. नामरा ने दिनेश के सामने शादी करने का प्रस्ताव भी रख दिया.

इसके बाद दोनों की बातचीत का सिलसिला बढ़ा और फिर एक दिन अपने टारगेट को अंजाम देने के लिए नामरा ने दिनेश से बैंक कार्ड की मांग की और साथ ही यह भी धमकी दी कि अगर उसने किसी को इस बारे में बताया, तो वह उसे झूठे रेप केस में फंसा देगी. इसके बाद दिनेश ने पुलिस से मदद मांगना सही समझा.

ये भी पढे़ं : हिना खान को प्यार में मिला धोखा! 13 साल बाद ब्रेकअप, पोस्ट में छलका एक्ट्रेस का दर्द

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.