ETV Bharat / entertainment

वर्ल्ड कप हारने के बाद टूटे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा ने गले लगा बांधी हिम्मत, ये देख अथिया शेट्टी के छलक पड़े आंसू - Anushka Virat

Anushka Sharma hugs Virat Kohli : वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से मिली हार के बाद पूरा देश टूट चुका है. वहीं, टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का भी दिल टूट गया और उनकी पत्नी ने उन्हें गले लगाकर दिलासा दी. यह देख केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी के भी आंसू छलक पड़े.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 20, 2023, 9:33 AM IST

Updated : Nov 20, 2023, 10:18 AM IST

मुंबई : क्रिकेट विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के खिलाफ 6 विकेट से वर्ल्ड कप जीत लिया. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बन गई. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के जीतने से टीम इंडिया के साथ-साथ पूरे देश का दिल टूट गया है. इधर, पूरे देश में इस वक्त वर्ल्ड कप में मिली हार से मायूसी छाई हुई है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की और इधर, देश में आंसूओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. वहीं, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा अपने स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को हार के बाद गले लगाकर दिलासा दे रही हैं.

बता दें, विराट कोहली ने फाइनल मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी, लेकिन उनके जाने के बाद पूरी टीम एक के बाद एक आउट होती चली गई और 240 रनों के छोटे से टारगेट पर ऑल आउट हो गई. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 43 ओवरों में खेल खत्म कर ट्रॉफी अपने नाम की. इधर, मैदान में टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा भी रो पड़े.

वहीं, रोहित शर्मा के साथ-साथ विराट कोहली भी इस हार को नहीं पचा सके और अंदर ही अंदर टूट गए. 1.30 लाख दर्शकों से भरे मैदान में टीम इंडिया के साथ-साथ एक-एक दर्शक के आंसू निकले.

वहीं, अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली ऐसे गमगीन माहौल में गले लगाकर यह जताया कि यह एक गेम हार-जीत तो होती रहती है. वहीं, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का यह इमोशनल मोमेंट देख पीछे खड़ीं केएल राहुल की पत्नी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के भी आंसू छलक पड़े.

बता दें, फाइनल मुकाबले में पूरा बॉलीवुड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उमड़ा था. शाहरुख खान अपनी पूरी फैमिली के साथ मैच देखने स्टेडियम में पहुंचे थे. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, आयुष्मान खुराना, विवेक ओबेरॉय समेत कई स्टार्स ने स्टेडियम में बैठकर मैच देखा था.

मुंबई : क्रिकेट विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के खिलाफ 6 विकेट से वर्ल्ड कप जीत लिया. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बन गई. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के जीतने से टीम इंडिया के साथ-साथ पूरे देश का दिल टूट गया है. इधर, पूरे देश में इस वक्त वर्ल्ड कप में मिली हार से मायूसी छाई हुई है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की और इधर, देश में आंसूओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. वहीं, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा अपने स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को हार के बाद गले लगाकर दिलासा दे रही हैं.

बता दें, विराट कोहली ने फाइनल मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी, लेकिन उनके जाने के बाद पूरी टीम एक के बाद एक आउट होती चली गई और 240 रनों के छोटे से टारगेट पर ऑल आउट हो गई. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 43 ओवरों में खेल खत्म कर ट्रॉफी अपने नाम की. इधर, मैदान में टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा भी रो पड़े.

वहीं, रोहित शर्मा के साथ-साथ विराट कोहली भी इस हार को नहीं पचा सके और अंदर ही अंदर टूट गए. 1.30 लाख दर्शकों से भरे मैदान में टीम इंडिया के साथ-साथ एक-एक दर्शक के आंसू निकले.

वहीं, अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली ऐसे गमगीन माहौल में गले लगाकर यह जताया कि यह एक गेम हार-जीत तो होती रहती है. वहीं, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का यह इमोशनल मोमेंट देख पीछे खड़ीं केएल राहुल की पत्नी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के भी आंसू छलक पड़े.

बता दें, फाइनल मुकाबले में पूरा बॉलीवुड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उमड़ा था. शाहरुख खान अपनी पूरी फैमिली के साथ मैच देखने स्टेडियम में पहुंचे थे. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, आयुष्मान खुराना, विवेक ओबेरॉय समेत कई स्टार्स ने स्टेडियम में बैठकर मैच देखा था.

Last Updated : Nov 20, 2023, 10:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.