ETV Bharat / entertainment

Alia Bhatt : गुच्ची शो से पहले आलिया भट्ट ने सेलिब्रेट किया इस थाई एक्ट्रेस का बर्थडे, शेयर की तस्वीरें - आलिया भट्ट और दाविका हुर्ने

Alia Bhatt : पॉपुलर फैशन ब्रांड गुच्ची की ग्लोबल एंबेसडर आलिया भट्ट इन दिनों सियोली में गुच्ची शो के लिए हैं. यहां शुरू होने से पहले आलिया भट्ट ने थाईलैंड की इस खूबसूरत एक्ट्रेस का बर्थडे सेलिब्रेट किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 16, 2023, 10:45 AM IST

Updated : May 16, 2023, 11:01 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड की गंगूबाई आलिया भट्ट को हाल ही में इंटरनेशनल फैशन ब्रांड गुच्ची का ग्लोबल एंबेसडर बनाया गया है. इस बाबत एक्ट्रेस बीती दिन 15 मई को गुच्ची क्रूज 2024 शो में शिरकत करने लिए सियोल (साउथ कोरिया) पहुंची हैं. अब आलिया भट्ट को इस शो में बतौर ब्रांड एंबेसडर नजर आएंगी. वहीं, सियोल पहुंकर आलिया भट्ट ने थाईलैंड की मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस दाविका हूर्ने संग अपनी खूबसूरत तस्वीर ली और उन्हें बर्थडे विश किया. थाई एक्ट्रेस दाविका 16 मई को अपना 31वां बर्थडे मना रही हैं. वहीं, इस तस्वीर में आलिया भट्ट इस खूबसूरत थाई एक्ट्रेस संग चिल करती दिख रही हैं.

Alia Bhatt
आलिया भट्ट का बर्थडे विश पोस्ट

हैप्पी बर्थडे गॉर्जियस- आलिया

आलिया भट्ट ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह थाई एक्ट्रेस संग दिख रही हैं. दोनों बेहद खूबसूरत लग रही हैं और चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान है. दाविका ने को-ओर्ड क्रॉप जैकेट और मिनी स्कर्ट पहनी हुई है और आलिया भट्ट ब्लैक मिनी ड्रेस और उसपर चॉकेलट ब्राउन जैकेट खूबसूरत दिख रही हैं. इसी के साथ आलिया ने गुच्ची का चैन बैग हैंग किया हुआ है. वहीं, इस तस्वीर को शेरय कर आलिया भट्ट ने लिखा है, हैप्पी बर्थडे गॉर्जियस.

कब शुरू होगा शो?

बता दें, गु्च्री क्रूज 2024 फैशन शो आज से शाम चार बजे से शुरू होने जा रहा है. यह सियोल के ग्योंगबोकगुंग पैलेस में होगा. आप इसे गुच्ची के सोशल मीडिया चैनल पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा आलिया भट्ट के साथ के-पॉप स्टार ग्रूप एक्सो की काई, न्यू जींस की हन्नी, साउथ कोरिया सिंगर ली जी इ्यून और एक्टर शिन मिन ए शो में शिरकत करेंगे.

ये भी पढे़ं : Alia Bhatt : गुच्ची की ग्लोबल एंबेसडर बनने के बाद यहां स्पॉट हुईं आलिया, जानें कहां चलीं 'गंगूबाई'

मुंबई : बॉलीवुड की गंगूबाई आलिया भट्ट को हाल ही में इंटरनेशनल फैशन ब्रांड गुच्ची का ग्लोबल एंबेसडर बनाया गया है. इस बाबत एक्ट्रेस बीती दिन 15 मई को गुच्ची क्रूज 2024 शो में शिरकत करने लिए सियोल (साउथ कोरिया) पहुंची हैं. अब आलिया भट्ट को इस शो में बतौर ब्रांड एंबेसडर नजर आएंगी. वहीं, सियोल पहुंकर आलिया भट्ट ने थाईलैंड की मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस दाविका हूर्ने संग अपनी खूबसूरत तस्वीर ली और उन्हें बर्थडे विश किया. थाई एक्ट्रेस दाविका 16 मई को अपना 31वां बर्थडे मना रही हैं. वहीं, इस तस्वीर में आलिया भट्ट इस खूबसूरत थाई एक्ट्रेस संग चिल करती दिख रही हैं.

Alia Bhatt
आलिया भट्ट का बर्थडे विश पोस्ट

हैप्पी बर्थडे गॉर्जियस- आलिया

आलिया भट्ट ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह थाई एक्ट्रेस संग दिख रही हैं. दोनों बेहद खूबसूरत लग रही हैं और चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान है. दाविका ने को-ओर्ड क्रॉप जैकेट और मिनी स्कर्ट पहनी हुई है और आलिया भट्ट ब्लैक मिनी ड्रेस और उसपर चॉकेलट ब्राउन जैकेट खूबसूरत दिख रही हैं. इसी के साथ आलिया ने गुच्ची का चैन बैग हैंग किया हुआ है. वहीं, इस तस्वीर को शेरय कर आलिया भट्ट ने लिखा है, हैप्पी बर्थडे गॉर्जियस.

कब शुरू होगा शो?

बता दें, गु्च्री क्रूज 2024 फैशन शो आज से शाम चार बजे से शुरू होने जा रहा है. यह सियोल के ग्योंगबोकगुंग पैलेस में होगा. आप इसे गुच्ची के सोशल मीडिया चैनल पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा आलिया भट्ट के साथ के-पॉप स्टार ग्रूप एक्सो की काई, न्यू जींस की हन्नी, साउथ कोरिया सिंगर ली जी इ्यून और एक्टर शिन मिन ए शो में शिरकत करेंगे.

ये भी पढे़ं : Alia Bhatt : गुच्ची की ग्लोबल एंबेसडर बनने के बाद यहां स्पॉट हुईं आलिया, जानें कहां चलीं 'गंगूबाई'

Last Updated : May 16, 2023, 11:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.