मुंबई : कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण के बाद अब यशराज स्पाई यूनिवर्स अपनी टीम में एक और फीमेल कॉप की एंट्री करने जा रहा है. यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की 'गंगूबाई' आलिया भट्ट हैं. कहा जा रहा है कि यशराज बैनर 'पठान' और 'वार' की सफलता के बाद अपनी 8वीं एक्शन फिल्म की तैयारी कर रहा है. अब आलिया भट्ट यशराज बैनर के तले बनने वाली इस फुल ऑफ एक्शन फिल्म में एक्शन अवतार में नजर आने वाली हैं. यशराज खेमे की सभी स्पाई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया है. इसमें सबसे ज्यादा शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण की 25 जनवरी 2023 में रिलीज हुई एक्शन फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस हिला डाला था.
यशराज के स्पाई यूनीवर्स में आलिया भट्ट की एंट्री
शाहरुख खान के फिल्म 'पठान' से कमबैक के बाद फैंस ने मांग की थी यशराज स्पाई यूनिवर्स का विस्तार किया जाए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पठान वर्सेज टाइगर यशराज यूनिवर्स की सातवीं एक्शन-स्पाई फिल्म है और अब मेकर्स आठवीं फिल्म की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें आलिया भट्ट को बतौर एक्शन अवतार में उतारने की तैयार हो रही है. कहा जा रहा है कि यह एक बड़े बजट की फिल्म होगी. इसमें आलिया एक फीमेल स्पाई कॉप का किरदार करती नजर आएंगी.
सलमान-शाहरुख की तरह करेंगी एक्शन
मीडिया की मानें तो बॉलीवुड में इस वक्त आलिया भट्ट की बड़ी मांग है और अब यशराज स्पाई यूनिवर्स में सलमान खान, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की तरह दमदार एक्शन करती नजर आएंगी. फिल्म में वह एक सुपर-फीमेल एजेंट के किरदार में नजर आ सकती हैं.
फीमेल-लीड स्पाई फिल्म की तैयारी
कहा जा रहा है कि आदित्य चोपड़ा अपनी टीम के साथ बॉलीवुड में बड़ा धमाका करने की फिराक में हैं. वह एक फीमेल-लीड स्पाई फिल्म पर चर्चा कर रहे हैं, जिसमें आलिया भट्ट का किरदार अहम होगा. बताया जा रहा है कि आलिया भट्ट का इस स्पाई फिल्म में ऐसा किरदार होगा जो आज से पहले एक्ट्रेस के करियर में कभी देखने को नहीं मिला है.
कब शुरू होगी फिल्म ?
मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म 2024 में फ्लोर पर आ जाएगी और फिल्म का प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है. बता दें, यशराज बैनर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एलान किया है कि वह शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को इंटरनेशनल मार्किट में रिलीज करेंगे.