नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि शीशमहल होने से जो ये आम आदमी की एक तस्वीर बनाते थे और जो ढोंग रचते थे कि मैं साधारण जीवन जीता हूं वो टूट गया है. प्रधानमंत्री क्या बना रहे हैं वो दिल्ली का मुद्दा नहीं है, वो राष्ट्र का मुद्दा है. अरविंद केजरीवाल को पता होना चाहिए कि वो जिन वादों से आए थे और जो तस्वीर बनाकर आए थे कि मैं आम आदमी हूं बंगले घर नहीं लूंगा ये किसी और ने नहीं कहा, तो ढोंग तो आपने रचा था. सवाल आपके ढोंग पर है. आपने जनता को बेवकूफ बनाया है. केजरीवाल की कोई हिम्मत नहीं है किसी चीज का जवाब देने की. भाजपा और AAP का एक ही काम एक दूसरे पर कीचड़ उछालते रहो.
दिल्ली में शीशमहल विवाद को लेकर सियासत तेज, संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज धरने पर बैठे, बीजेपी ने जारी किया शीशमहल का वीडियो - DELHI ELECTIONS 2025
Published : 16 hours ago
|Updated : 7 hours ago
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के तारीखों की घोषणा के बाद चुनावी सरगर्मी बढ़ने लगी है. दिल्ली में मतदान 5 फरवरी और मतगणना 8 फरवरी को की जाएगी. वहीं शीशमहल विवाद को लेकर भी सियायत तेज हो गई है. आप सांसद संजय सिंह ने सीएम आवास विवाद को लेकर मंगलवार को कहा था कि हमारे साथ आएं और मुख्यमंत्री आवास देखें.
LIVE FEED
केजरीवाल ने जनता को बेवकूफ बनाया
केजरीवाल की सरकार ने एक शासन मॉडल पेश किया
आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने एक शासन मॉडल पेश किया है जो कि मुझे लगता है कि पूरे देश को अपनाना चाहिए. जिस मॉडल के तहत अरविंद केजरीवाल ने सबसे कम महंगाई, उच्चतम प्रति व्यक्ति आय, सबसे कम बेरोजगारी... और आगे की गारंटी दी है ये केवल एक अकाउंट्स के जादूगर ही कर सकते हैं, जो हर वर्ग का ध्यान रखे फिर भी एक मुनाफे का बजट पेश करे. ये पूरे देश में होना चाहिए.
हमें बाहर ही रोका गया: संजय सिंह
आप सांसद संजय सिंह ने कहा, बीजेपी हम पर जो आरोप लगाती रहती है, उन्हें हमें दिखाना चाहिए था कि 'गोल्डन टॉयलेट' कहां है, स्विमिंग पूल कहां है, मिनी बार कहां है. लेकिन, उन्होंने ऐसा नहीं किया हमें देखने की अनुमति नहीं दी और हमें बाहर रोक दिया, अब हम वापस जा रहे हैं.
स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के समय शीश महल मीडिया को क्यों नहीं दिखाया: वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ''शीला दीक्षित ने आतिशी को आवंटित इस आवास से 15 साल तक सरकार चलाई, तो आतिशी को 'शीश महल' क्यों चाहिए और जब यह आवंटित किया जा रहा था, तो उन्होंने ये कार्यभार क्यों नहीं संभाला? ऐसा इसलिए था क्योंकि इसकी जांच चल रही थी और सीएम को इसमें सहयोग करना होता जो आतिशी नहीं चाहती थीं. अब जब आचार संहिता लग गई है तो इसकी मांग की जा रही है. जब संजय सिंह, सत्येन्द्र जैन और मनीष सिसौदिया जमानत मिलने के बाद वहां गए थे या जब स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट हुई थी तब 'शीश महल' मीडिया को क्यों नहीं दिखाया गया? आतिशी को कालकाजी वाले आवास के साथ ये आवास (एबी-17, मथुरा रोड) भी आवंटित किया गया है, उन्हें कितने बंगले चाहिए?
संजय सिंह को राहुल गांधी से पूछना चाहिए कि 7, लोक कल्याण मार्ग पर 'राज महल' क्यों बनाया गया, जिसमें हर प्रधानमंत्री चाहे वह राजीव गांधी हों, नरसिम्हा राव हों, चंद्रशेखर हों, वीपी सिंह हों, अटल बिहारी वाजपेयी हों या मनमोहन सिंह और अब नरेंद्र मोदी हों. वह (पीएम आवास) एक है सरकार द्वारा वित्त पोषित आवास है, जबकि पीडब्ल्यूडी ने 'शीश महल' के लिए फंडिंग से इनकार किया, इसलिए हम इस पर प्रतिक्रिया मांग रहे हैं कि यह पैसा कहां से आया?
बीजेपी ने जारी किया 'शीशमहल' का वीडियो
आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन के बीच दिल्ली बीजेपी ने फिर से शीशमहल को लेकर वीडियो जारी कर दिया है. साथ ही लिखा कि झूठ और झांसा देकर सत्ता हासिल करने वाले केजरीवाल ने राजनीति में आने पर कहा था कि बंगला नहीं लूंगा, दो कमरों के मकान में रहूंगा. एफिडेविट बंटवाया था. उसी ने सत्ता में आते ही लूट का अड्डा शीशमहल बनवाया. वह भी तब जब कोरोना जैसी महामारी से त्रस्त दिल्ली एक एक सांस के लिए संघर्ष कर रही थी. ऐसी महामारी के वक्त केजरीवाल शीशमहल में अपनी अय्याशी का सामन जुटाने में लगे थे. AAP यह भी बताएं कहां गया वह एफिडेविट.
हम सीएम और पीएम आवास दोनों देखेंगे: सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज ने कहा, बीजेपी हर दिन नए वीडियो और फोटो भेजती थी. आज हम सभी मीडियाकर्मियों के साथ यहां आए हैं. अब बीजेपी भाग रही है. तीन लेयर की बैरिकेडिंग लगाई गई है. उन्होंने यहां वॉटर कैनन भी लगाए हैं और एडिशनल डीसीपी को भी तैनात किया है. इसे बॉर्डर बना दिया गया है ताकि मीडिया अंदर न जा सके. हमें दिखाओ कि स्विमिंग पूल और बार कहां हैं. बीजेपी का कहना है कि सीएम आवास 33 करोड़ रुपये में बनाया गया था. यह भी कहा जा रहा है कि पीएम आवास 2700 करोड़ रुपये में बन रहा है. हम सीएम आवास और पीएम आवास दोनों देखेंगे. जनता दोनों को देख ले.
धरने पर बैठे आप नेता
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और मंत्री सौरभ भारद्वाज मुख्यमंत्री आवास में जाने के लिए सिविल लाइन पहुंचे, लेकिन यहां पुलिस ने उन्हें रोक दिया. पुलिस द्वारा प्रवेश से इनकार किए जाने के बाद मंत्री सौरभ भारद्वाज और आप सांसद संजय सिंह सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठ गए. इससे पहले बीजेपी के 'शीश महल' आरोपों और उस पर मचे घमासान के बीच कल संजय सिंह ने बीजेपी को मीडिया कर्मियों के साथ सीएम आवास पर जाने की चुनौती दी थी.
पीएम मोदी का राजमहल देखने चलेंगे: संजय सिंह
शीशमहल विवाद पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा, मुख्यमंत्री के आवास में सोने का टॉयलेट है. स्वीमिंग पूल है. मिनी बार है. इसे सीएम हाउस में खोजेंगे. ये पूरे देश को पता चलना चाहिए. बीजेपी का झूठ पूरे देश के सामने उजागर होना चाहिए. मीडिया के साथ जाएंगे. लेकिन हम पीएम का राज महल भी देखने चलेंगे. उनके 5 हजार सूट देखेंगे उनके 6700 जूते, 200 करोड़ का हीरे जड़ित झूमर भी देखने चलेंगे. सोने के धागों से बढ़िया डिजाइन में 300 करोड़ की कालीन देखने चलेंगे. पीएम मोदी 8400 करोड़ रुपये के जहाज से चलते हैं. 2700 करोड़ के घर में रहते है. 12-12 करोड़ की 6 गाड़ियों के काफिले में चलते हैं. आज पूरा देश सच्चाई देखेगा. बीजेपी की असलीयत को जानेगा
लोग चाहते हैं भाजपा जीते ताकि विकास हो: विजेंद्र गुप्ता
दिल्ली में रोहिणी विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता ने कहा, पिछले 10 वर्षों में जिस तरह से राष्ट्रीय राजधानी की स्थिति खराब हुई है वह चिंताजनक है. मानसून के कारण जलभराव और मौतें होती हैं. सर्दियों में धुंध और प्रदूषण होता है. दिल्ली में हर मौसम लोगों के लिए अपनी समस्याएं लेकर आता है. गर्मियों में पानी की समस्या होती है. लोग चाहते हैं कि दिल्ली में भाजपा जीते ताकि विकास हो. पिछले 10 वर्षों में वार्षिक बजट 1000 करोड़ रुपये होने के बावजूद रोहिणी विधानसभा को पिछले 10 वर्षों में एक पैसा नहीं दिया गया. इन सबके बावजूद, हमने रोहिणी के लिए उनके विधायकों से ज्यादा अपने निर्वाचन क्षेत्रों के लिए काम किया.
दिल्ली में चुनाव 'आप' और बीजेपी के बीच: प्रियंका कक्कड़
आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि आतिशी को तीन महीने में दूसरी बार आवास से हटाया जा रहा है. यह महिलाओं और एक निर्वाचित सीएम के प्रति उनकी (बीजेपी) नफरत को दर्शाता है. बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है और इसलिए वे सिर्फ हंगामा करना चाहते हैं. "मुझे लगता है कि दिल्ली में - चुनाव बीजेपी और आप के बीच है. बीजेपी जीतने के लिए हर नकारात्मक राजनीति करेगी. वे नकदी बांटेंगे और अपनी बी टीम लाएंगे. इसलिए बसपा और एआईएमआईएम दिल्ली में चुनाव लड़ रहे हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के तारीखों की घोषणा के बाद चुनावी सरगर्मी बढ़ने लगी है. दिल्ली में मतदान 5 फरवरी और मतगणना 8 फरवरी को की जाएगी. वहीं शीशमहल विवाद को लेकर भी सियायत तेज हो गई है. आप सांसद संजय सिंह ने सीएम आवास विवाद को लेकर मंगलवार को कहा था कि हमारे साथ आएं और मुख्यमंत्री आवास देखें.
LIVE FEED
केजरीवाल ने जनता को बेवकूफ बनाया
नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि शीशमहल होने से जो ये आम आदमी की एक तस्वीर बनाते थे और जो ढोंग रचते थे कि मैं साधारण जीवन जीता हूं वो टूट गया है. प्रधानमंत्री क्या बना रहे हैं वो दिल्ली का मुद्दा नहीं है, वो राष्ट्र का मुद्दा है. अरविंद केजरीवाल को पता होना चाहिए कि वो जिन वादों से आए थे और जो तस्वीर बनाकर आए थे कि मैं आम आदमी हूं बंगले घर नहीं लूंगा ये किसी और ने नहीं कहा, तो ढोंग तो आपने रचा था. सवाल आपके ढोंग पर है. आपने जनता को बेवकूफ बनाया है. केजरीवाल की कोई हिम्मत नहीं है किसी चीज का जवाब देने की. भाजपा और AAP का एक ही काम एक दूसरे पर कीचड़ उछालते रहो.
केजरीवाल की सरकार ने एक शासन मॉडल पेश किया
आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने एक शासन मॉडल पेश किया है जो कि मुझे लगता है कि पूरे देश को अपनाना चाहिए. जिस मॉडल के तहत अरविंद केजरीवाल ने सबसे कम महंगाई, उच्चतम प्रति व्यक्ति आय, सबसे कम बेरोजगारी... और आगे की गारंटी दी है ये केवल एक अकाउंट्स के जादूगर ही कर सकते हैं, जो हर वर्ग का ध्यान रखे फिर भी एक मुनाफे का बजट पेश करे. ये पूरे देश में होना चाहिए.
हमें बाहर ही रोका गया: संजय सिंह
आप सांसद संजय सिंह ने कहा, बीजेपी हम पर जो आरोप लगाती रहती है, उन्हें हमें दिखाना चाहिए था कि 'गोल्डन टॉयलेट' कहां है, स्विमिंग पूल कहां है, मिनी बार कहां है. लेकिन, उन्होंने ऐसा नहीं किया हमें देखने की अनुमति नहीं दी और हमें बाहर रोक दिया, अब हम वापस जा रहे हैं.
स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के समय शीश महल मीडिया को क्यों नहीं दिखाया: वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ''शीला दीक्षित ने आतिशी को आवंटित इस आवास से 15 साल तक सरकार चलाई, तो आतिशी को 'शीश महल' क्यों चाहिए और जब यह आवंटित किया जा रहा था, तो उन्होंने ये कार्यभार क्यों नहीं संभाला? ऐसा इसलिए था क्योंकि इसकी जांच चल रही थी और सीएम को इसमें सहयोग करना होता जो आतिशी नहीं चाहती थीं. अब जब आचार संहिता लग गई है तो इसकी मांग की जा रही है. जब संजय सिंह, सत्येन्द्र जैन और मनीष सिसौदिया जमानत मिलने के बाद वहां गए थे या जब स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट हुई थी तब 'शीश महल' मीडिया को क्यों नहीं दिखाया गया? आतिशी को कालकाजी वाले आवास के साथ ये आवास (एबी-17, मथुरा रोड) भी आवंटित किया गया है, उन्हें कितने बंगले चाहिए?
संजय सिंह को राहुल गांधी से पूछना चाहिए कि 7, लोक कल्याण मार्ग पर 'राज महल' क्यों बनाया गया, जिसमें हर प्रधानमंत्री चाहे वह राजीव गांधी हों, नरसिम्हा राव हों, चंद्रशेखर हों, वीपी सिंह हों, अटल बिहारी वाजपेयी हों या मनमोहन सिंह और अब नरेंद्र मोदी हों. वह (पीएम आवास) एक है सरकार द्वारा वित्त पोषित आवास है, जबकि पीडब्ल्यूडी ने 'शीश महल' के लिए फंडिंग से इनकार किया, इसलिए हम इस पर प्रतिक्रिया मांग रहे हैं कि यह पैसा कहां से आया?
बीजेपी ने जारी किया 'शीशमहल' का वीडियो
आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन के बीच दिल्ली बीजेपी ने फिर से शीशमहल को लेकर वीडियो जारी कर दिया है. साथ ही लिखा कि झूठ और झांसा देकर सत्ता हासिल करने वाले केजरीवाल ने राजनीति में आने पर कहा था कि बंगला नहीं लूंगा, दो कमरों के मकान में रहूंगा. एफिडेविट बंटवाया था. उसी ने सत्ता में आते ही लूट का अड्डा शीशमहल बनवाया. वह भी तब जब कोरोना जैसी महामारी से त्रस्त दिल्ली एक एक सांस के लिए संघर्ष कर रही थी. ऐसी महामारी के वक्त केजरीवाल शीशमहल में अपनी अय्याशी का सामन जुटाने में लगे थे. AAP यह भी बताएं कहां गया वह एफिडेविट.
हम सीएम और पीएम आवास दोनों देखेंगे: सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज ने कहा, बीजेपी हर दिन नए वीडियो और फोटो भेजती थी. आज हम सभी मीडियाकर्मियों के साथ यहां आए हैं. अब बीजेपी भाग रही है. तीन लेयर की बैरिकेडिंग लगाई गई है. उन्होंने यहां वॉटर कैनन भी लगाए हैं और एडिशनल डीसीपी को भी तैनात किया है. इसे बॉर्डर बना दिया गया है ताकि मीडिया अंदर न जा सके. हमें दिखाओ कि स्विमिंग पूल और बार कहां हैं. बीजेपी का कहना है कि सीएम आवास 33 करोड़ रुपये में बनाया गया था. यह भी कहा जा रहा है कि पीएम आवास 2700 करोड़ रुपये में बन रहा है. हम सीएम आवास और पीएम आवास दोनों देखेंगे. जनता दोनों को देख ले.
धरने पर बैठे आप नेता
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और मंत्री सौरभ भारद्वाज मुख्यमंत्री आवास में जाने के लिए सिविल लाइन पहुंचे, लेकिन यहां पुलिस ने उन्हें रोक दिया. पुलिस द्वारा प्रवेश से इनकार किए जाने के बाद मंत्री सौरभ भारद्वाज और आप सांसद संजय सिंह सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठ गए. इससे पहले बीजेपी के 'शीश महल' आरोपों और उस पर मचे घमासान के बीच कल संजय सिंह ने बीजेपी को मीडिया कर्मियों के साथ सीएम आवास पर जाने की चुनौती दी थी.
पीएम मोदी का राजमहल देखने चलेंगे: संजय सिंह
शीशमहल विवाद पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा, मुख्यमंत्री के आवास में सोने का टॉयलेट है. स्वीमिंग पूल है. मिनी बार है. इसे सीएम हाउस में खोजेंगे. ये पूरे देश को पता चलना चाहिए. बीजेपी का झूठ पूरे देश के सामने उजागर होना चाहिए. मीडिया के साथ जाएंगे. लेकिन हम पीएम का राज महल भी देखने चलेंगे. उनके 5 हजार सूट देखेंगे उनके 6700 जूते, 200 करोड़ का हीरे जड़ित झूमर भी देखने चलेंगे. सोने के धागों से बढ़िया डिजाइन में 300 करोड़ की कालीन देखने चलेंगे. पीएम मोदी 8400 करोड़ रुपये के जहाज से चलते हैं. 2700 करोड़ के घर में रहते है. 12-12 करोड़ की 6 गाड़ियों के काफिले में चलते हैं. आज पूरा देश सच्चाई देखेगा. बीजेपी की असलीयत को जानेगा
लोग चाहते हैं भाजपा जीते ताकि विकास हो: विजेंद्र गुप्ता
दिल्ली में रोहिणी विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता ने कहा, पिछले 10 वर्षों में जिस तरह से राष्ट्रीय राजधानी की स्थिति खराब हुई है वह चिंताजनक है. मानसून के कारण जलभराव और मौतें होती हैं. सर्दियों में धुंध और प्रदूषण होता है. दिल्ली में हर मौसम लोगों के लिए अपनी समस्याएं लेकर आता है. गर्मियों में पानी की समस्या होती है. लोग चाहते हैं कि दिल्ली में भाजपा जीते ताकि विकास हो. पिछले 10 वर्षों में वार्षिक बजट 1000 करोड़ रुपये होने के बावजूद रोहिणी विधानसभा को पिछले 10 वर्षों में एक पैसा नहीं दिया गया. इन सबके बावजूद, हमने रोहिणी के लिए उनके विधायकों से ज्यादा अपने निर्वाचन क्षेत्रों के लिए काम किया.
दिल्ली में चुनाव 'आप' और बीजेपी के बीच: प्रियंका कक्कड़
आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि आतिशी को तीन महीने में दूसरी बार आवास से हटाया जा रहा है. यह महिलाओं और एक निर्वाचित सीएम के प्रति उनकी (बीजेपी) नफरत को दर्शाता है. बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है और इसलिए वे सिर्फ हंगामा करना चाहते हैं. "मुझे लगता है कि दिल्ली में - चुनाव बीजेपी और आप के बीच है. बीजेपी जीतने के लिए हर नकारात्मक राजनीति करेगी. वे नकदी बांटेंगे और अपनी बी टीम लाएंगे. इसलिए बसपा और एआईएमआईएम दिल्ली में चुनाव लड़ रहे हैं.